बाराबंकी: दरंदगी की हदें पार, युवक को पेशाब पिला कर जमकर पीटा, परेशान होकर लगा ली फांसी
UP News: बाराबंकी में दबंगों ने एक युवक को जमकर मारा-पीटा और उसे पेशाब भी पिलाई, जिसके बाद युवक ने परेशान होकर आत्महत्या कर ली. दरअसल युवक अपने मजदूरी के 3500 रुपये मांगने गया था.

Barabanki News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में दबंगों के हौसले इतने बुलंद हो गए कि एक युवक को पेशाब पिला पिला कर इतना मारा पीटा कि पिटाई से परेशान होकर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने बाराबंकी पुलिस पर भी कार्यवाही न करने का आरोप लगाया है. दबंगों से पीड़ित युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया.
आत्महत्या करने के दौरान उसने मोबाइल फोन से वीडियो बनाकर वायरल किया है. सुसाइड करने के दौरान ऑडियो वीडियो में मृतक आरोपियों के नाम लिए है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को हिरासत में लिया है. उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जनपद में दबंगई का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. मामला जिले के थाना टिकैतनगर के गोबरहा गांव का बताया जा रहा है. जहां दबंगो ने युवक को पेशाब पिला पिला कर मारा पीटा मृतक की मां ने ये गंभीर आरोप लगाए हैं.
मजदूरी के पैसे मांगने पर दबंगों ने की पिटाई
वही पुलिस को दी गई लिखित शिकायत में मृतक के पिता राकेश कुमार पुत्र भुलई निवासी गोबरहा मजरे करौली थाना टिकैत नगर ने बताया कि मजदूरी के 3500 रुपए मांगने गए उसके बेटे योगेंद्र कुमार मिश्रा को गोबरहा गांव निवासी रामकुमार उर्फ रामू पुत्र अशोक कुमार से मांगने गया था. जिसके बाद मनीष और सोनू पुत्रगढ़ अशोक कुमार कल्लू पुत्र सुंदर लाल व अम्बरीष व मोहन पुत्रगढ़ कल्लू लाठी डंडे से मारा पीटा.
लिखित शिकायत में बताया है कि दबंगों ने पहले अपने घर पर मारा पीटा उसके बाद वो किसी तरह बचकर जब घर आया तो उसका पीछा करते हुए उसके घर पर आकर उसे और उसके परिजनों को बुरी तरह मारा पीटा और पिटाई से क्षुब्ध होकर उसने घर के पास फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने 6 लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया है.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
मृतक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है और सभी पहलुओं की जांच कर रही है. जिले के अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश नारायण ने बताया इस घटना के बाद मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. दो लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़ें- मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने AIMPLB को दिखाई आंख, कहा- ओवैसी को दी नसीहत, कहा- वो पाकिस्तान जाएं और...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

