Barabanki News: यूपी के बाराबंकी से रोजी रोटी कमाने सऊदी अरब (Saudi Arab) गए अनुज नाम के युवक की मौत हो गई थी. करीब चार महीने से उसकी बूढ़ी मां अपने बेटे का शव वापस लाने की गुहार लगा रही थी. ये मामला जब स्थानीय सांसद तक पहुंचा तो उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार को जानकारी दी और फिर इस मामले में हस्तक्षेप किया गया. जिसके बाद सऊदी अरब सरकार से बात की गई और शव को भारत लाने की प्रक्रिया को पूरा किया गया. महीनों बाद युवक का शव जब घर पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया गया.
बाराबंकी की तहसील हैदरगढ़ के ग्राम दुर्गा पुरवा मजरे बेहटा में रहने वाला युवक अनुज सऊदी अरब में काम के लिए गया था. लेकिन जब उसका संपर्क परिवार से टूट गया तो घर वालों की चिंता बढ़ गई. कुछ दिनों पर रिश्तेदारों से पता चला कि अनुज की मौत हो चुकी है. जिसके बाद बूढ़ी मां और घर वालों पर दुखों का पहाड़ टूट गया. अनुज की बूढ़ी मां राजकली जनवरी से ही अपने बेटे के शव लाने के लिए जगह-जगह फरियाद लगा रही थी.
चार महीनों से बूढ़ी मां कर रही थी इंतजार
परिजनों के मुताबिक 25 साल का अनुज अपने रिश्तेदार राधेश्याम के साथ सऊदी अरब कमाने गया था. रिश्तेदार अमेठी जिले के इंहौना गांव का रहने वाला है. सऊदी अरब में जिस जगह वो काम करता था वो अनुज के काम करने की जगह से 600 किलोमीटर दूर थी. अनुज सउदी अरब में डाकिल अल्जाफ नाम के व्यक्ति के पास काम करता था. उसने अनुज को नंबर दिया था उसी पर उससे बात होती थी, लेकिन दिसंबर से उनकी बात बंद हो गई, जिसके बाद परिजनों ने राधेश्याम से संपर्क किया तो बता चला कि अनुज की मौत हो चुकी है और उसका शव डॉ. वहाब के यहां रखा है.
सरकार की कोशिश से भारत लाया गया शव
बेटे की मौत की खबर मिलने के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. बूढ़ी मां ने जनवरी महीने में बाराबंकी के सांसद उपेन्द्र सिंह रावत से उनकी मदद करने की गुहार लगाई. जिसके बाद बीजेपी सांसद ने विदेश मंत्री एस जय शंकर से दिल्ली में मुलाकात की और पूरी बात बताई. इसके बाद अनुज के शव को भारत लाने की कवायद शुरू की गई. विदेश मंत्री ने सऊदी अरब सरकार से बात की. कई स्तर पर वार्ता के बाद वहां की सरकार शव को अपने भारत भिजवाने के लिए राजी हुई. करीब साढ़े चार महीने की कोशिशों के बाद अनुज के शव को घर लाया जा सका.
अनुज का शव जब घर पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया. इस दौरान परिजनों ने सांसद उपेन्द्र सिंह रावत के साथ ही विदेश मंत्री और प्रधानमंत्री के प्रति आभार जताया और कहा कि कम से कम उनकी वजह से वो आखिरी बार बेटे का मुंह तो देख पाए. इस दौरान सांसद उपेंद्र सिंह रावत, विधायक दिनेश रावत और बीजेपी नेता नवीन सिंह राठौर की उपस्थिति में सऊदी अरब से आये अनुज के शव के बक्से को खोला गया और पूरे विधि विधान से दाह संस्कार किया गया.
ये भी पढ़ें- Rampur News: रामपुर में CBSE की टॉपर सुनैना बनीं एक दिन की विधायक, दिनभर किए ये सारे काम, देखें- वीडियो