बाराबंकी में जिला पंचायत सदस्य की जंग को लेकर बीजेपी की राज रानी रावत और सपा की नेहा आनंद के बीच कांटे की टक्कर है. वहीं बीजेपी उम्मीदवार राज रानी रावत की बात करें तो वब बीजेपी की पूर्व विधायक हैं. राज रानी रावत को पुराना राजनीतिक अनुभव है. ऐसे में पार्टी की जीत में अनुभव काम आ सकता है. यही वजह है कि बीजेपी ने अनुभव को तरजीह दी है.


सपा की नेहा आनंद पार्टी का युवा चेहरा
वहीं समाजवादी पार्टी की नेहा आनंद की बात करें तो वह पार्टी का युवा चेहरा हैं.पूर्व विधायक और सांसद राम सागर रावत का टिकट काट सपा ने युवा चेहरे पर दांव चला है. मतलब बाराबंकी में लड़ाई समादवादी पार्टी और बीजेपी के साथ-साथ अनुभव और युवा उम्मीदवार के बीच है. लेकिन बाराबंकी का गणित क्या कहता है वो भी समझना बहुत जरूरी है.


बाराबंकी सीट का गणित


कुल सदस्य- 57
जीत के लिए- 29
भाजपा-11
सपा- 11
बसपा-03
निर्दलीय-30
सियासी गणित की माने तो यहां बहुमत के जादुई आंकड़े से सपा और भाजपा दोनों ही बहुमत से दूर है. ऐसे में यहां भी हार जीत का फैसला निर्दलीय उम्मीदवारं के हाथ में हैं.


ये भी पढ़ें


UP Zila Panchayat Chunav: यूपी जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिये आज वोटिंग, 22 जिलों में निर्विरोध चुने गये हैं उम्मीदवार