नई दिल्ली,। एबीपी गंगा उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के दर्शकों के विश्वास पर एक बार खरा उतरा है। बीते साल के अंतिम सप्ताह में टेलीविजन रेटिंग एजेंसी बार्क (BARC) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार एबीपी गंगा फिर से नंबर वन बना है। ये आंकड़े सुबह 10.30 बजे से शाम 6 बजे के बीच के टाइम बैंड पर आधारित हैं। यही नहीं मार्केट शेयर के लिहाज से भी एबीपी गंगा ने अन्य सभी चैनलों की पीछे छोड़ दिया है। ये साफ है कि दर्शक दिनभर इस चैनल से जुड़े रहते हैं। इस दौरान एबीपी गंगा की बाजार में हिस्सेदारी 30 फीसदी रही। डीडी फ्री डिश के माध्यम से एबीपी गंगा ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच रहा है और नतीजा दर्शकों के प्यार के रूप में सबके सामने है।




*Source: BARC, NCCS ABC 15+, Wk 53’2019 , Market : UP/Uttkd; Timeband: 1030-1800 Hrs

इस रैंकिंग में दूसरे स्थान पर 28 फीसदी मार्केट शेयर के साथ 'न्यूज स्टेट', तीसरे स्थान पर 'न्यूज 18' रहा जिसका 20 फीसदी मार्केट शेयर रहा। इनके अलावा अन्य चैनलों की बात करें तो दूर-दूर तक कोई भी नहीं है। चैनल की टैगलाइन ''खबर आपकी जुबां आपकी'' दर्शकों में अपनी अलग ही छाप छोड़ती है। एबीपी गंगा को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है।




*Source: BARC, NCCS ABC 15+, Wk 53’2019 , Market : UP/Uttkd; Timeband: 1030-1800 Hrs

डिजिटल दुनिया में तेजी से बढ़ते कदम
चैनल के साथ ही एबीपी गंगा के डिजिटल मंच abpganga.com पर यूपी-उत्तराखंड की हर खबर आपको सबसे पहले मिलती है। एबीपी गंगा डिजिटल के हर उस मंच पर उपलब्ध होगा, जहां उसका दर्शक और पाठकवर्ग मौजूद है। चैनल पर प्रसारित होने वाले सभी कार्यक्रम और ढेरों नई खबरें लोग डिजिटल पर पढ़ और देख रहे हैं।

डिजिटल मार्केट में भी तेजी से बढ़ता चैनल
एबीपी गंगा चैनल तो दर्शकों के बीच अपनी पहचान और पैठ बना ही रहा है, साथ ही डिजिटल दुनिया में भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। अभी तक Youtube पर सबसक्राइबर के लिहाज से यह आंकड़ा चार लाख की नजदीक है और इनमें तेजी से बढ़ोतरी भी हो रही है।