Bareilly Crime News: यूपी के बरेली में सिलसिले बार हुई 10 महिलाओं की हत्या की गुत्थी सुलझने का नाम ही नहीं ले रही है. पुलिस इस गुत्थी को जितना सुलझाने की कोशिश करती है वह उतना ही ज्यादा उलझ जाती है. एक के बाद एक हुई 10 महिलाओं की हत्याओं से इन सभी गांव में दहशत का माहौल है. तो वही पुलिस ने अब तीन स्केच जारी किए है ताकि पुलिस इस सीरियल किलर का सुराग लगा सके. 


बरेली में अब तक 10 महिलाओं के हत्यारों तक पहुंचने के लिए पुलिस ने 3 संदिग्धों के स्केच जारी किए हैं. एसपी साउथ मानुष पारीक ने बताया कि थाना शाही, बरेली क्षेत्रान्तर्गत पूर्व में मिले महिलाओं के शव के संबंध में हुई. पुलिस छानबीन व आसपास के लोगों से प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन संदिग्धों के स्केच जारी किए जा गए हैं.  उपरोक्त स्केचों की पहचान करने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा. स्कैचों की सूचना निम्नलिखित फोन नम्बरों पर कॉल के माध्यम से दी जा सकती है.


9 महिलाओं की हत्या एक ही पैर्टन पर
बरेली में एक बार फिर सीरियल किलर पर पुलिस का संदेह बढ़ रहा है. एक बार फिर शाही थाना क्षेत्र के बुझिया जागीर गांव में शेरगढ़ के हौसपुर के रहने वाले सोमपाल की पत्नी 45 साल की अनीता की हत्या कर शव गन्ने के खेत में फेंकने की वारदात सामने आई है. पिछले साल हुई 9 हत्याएं इस पैटर्न पर की गई थी. महिलाओं की हत्या सुनसान इलाके और गला घोटकर की जाती रही है. साड़ी से ही महिला का गला घोटा गया. वही एक बार फिर हुई महिला की हत्या पुलिस के लिए चुनौती बन गया है.


संदिग्ध परिस्थिति में महिला की हुई मौत
दरअसल दो जुलाई अनीता अपने मायके फतेहगंज पश्चिमी के गांव खिरका गई थीं. अनीता वहां से मंगलवार सुबह 11 बजे घर लौटने की बात कहकर निकली थीं. लेकिन अनीता तो घर वापिस नहीं लौटी बल्कि उसके घर पर उसकी हत्या की खबर पहुंची. जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया. अनीता के परिजन ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है. बताया जा रहा है कि अनीता का खाता फतेहगंज पश्चिमी शाखा में है. कुछ रुपया फिक्स डिपाजिट भी कर रखा है. अनीता कुछ महीने बाद जाकर बैंक से रुपये का लेनदेन करती थीं. 


हत्या की जांच में जुटी पुलिस 
आशंका जताई कि हो सकता है कि अनीता ने बैंक जाकर रुपये निकाले हों और उन्हीं रुपयों की खातिर उसकी हत्या की गई हो. घटना के बाद पुलिस को एक बार चुनौती मिली है क्योंकि पिछले वर्ष 9 महिलाओं की एक ही तरीके से हत्या की गई थी और महिलाओं का गला दबाया गया था. अंदेशा लगाया जा रहा है कि वही कहीं सीरियल किलर तो नहीं है . हत्या के बाद मौके पर एडीजी रमित शर्मा, आईजी राकेश कुमार, एसएसपी अनुराग आर्य, एसपी साउथ मानुष पारीक और सीओ सहित कई थानों की फोर्स मौके पर पहुँच कर घटना का निरीक्षण किया.


क्या बोले एसपी साउथ मानुष पारीक
इस मामले पर एसपी साउथ मानुष पारीक का कहना है कि शाही थाना क्षेत्र में एक 2 जुलाई को एक घटना हुई. महिला का शव एक गन्ने के खेत मे मिला. जिसका मुकदमा दर्ज हुआ और काफी सारी टीमें लगाई गई है. इससे पहले भी कुछ घटनाएं हुई है. इसमें हम देख रहे हैं कि कौन से केस आपस मे कनेक्ट है और कौन से अलग है. जिसका अनावरण के लिए कई सारी टीम काम कर रही हैं. सादा वर्दी में पुलिस टीम को लगाया गया है और वर्दी में भी टीमों को लगाया गया है. चेकिंग के लिए भी टीमों को लगाया है बैरियर पर भी पुलिस को लगाया गया है. संदिग्ध वाहनों की भी चेकिंग हो रही है.


ये भी पढ़ें: विनेश फोगाट के मामले में डिंपल यादव ने कर दी बड़ी मांग, सपा सांसद ने सरकार से पूछा ये सवाल