Bareilly News: लातविया गणराज्य के मूर्तिकार ने भारत से अच्छे संबंधों को मजबूत करने की खातिर एक अनोखी पहल की है. मशहूर मूर्तिकार आइगेरस बिकसे ने एक कलाकृति भारत को उपहार में दिया है. 20 फीट का स्टेच्यू 'मेडिक्स टू द वर्ल्ड' कोरोना योद्धाओं की याद दिलाएगा. बरेली के फरीदपुर रोड स्थित एक निजी नर्सिंग कॉलेज में कलाकृति लगाई गई है. 20 फीट ऊंची कलाकृति बड़े कार्गो की मदद से बरेली लाई गई थी. 


कोरोना योद्धाओं के सम्मान में लगी 20 फीट ऊंची मूर्ति


बरेली में स्टेच्यू से दुनिया को एकता, अखंडता और कोरोना योद्धाओं की मेहनत का संदेश जाएगा. मूर्तिकार आइगेरस बिकसे ने बताया कि कोरोना काल में कलाकृति को बनाने का उद्देश्य डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ के समपर्ण और काम की हौसला अफजाई करना था. बरेली को कलाकृति समर्पित करने का मकसद है कि दुनिया कोरोना योद्धाओं के महान त्याग का महत्व समझे. उन्होंने कहा कि नर्सिंग कॉलेज के छात्रों को हर किस्म की आपदा पर स्टेच्यू से प्रेरणा मिलेगी.



Gorakhpur News: गोरखनाथ बाबा का दर्शन करने पहुंचे मंत्री संजय निषाद, सीएम योगी के लिए कही ये बड़ी बात


अनावरण समारोह में शामिल हुए लातविया के राजदूत


आइगेरस बिकसे की कलाकृति के अनावरण समारोह में शिरकत करने एम्बेसडर आर्टिस बुटेलिस भी पहुंचे थे. बरेली में कलाकृति का अनावरण होने के बाद सेल्फी लेनेवालों की भीड़ लग गई. आइगेरस बिकसे की बनाई कलाकृति का अनावरण लातविया के राजदूत आर्टिस बुटेलिस ने किया. कलाकृति का वजन कई टन में बताया जा रहा है. नर्सिंग कॉलेज के स्टाफ ने कलाकृति भेंट करने पर आइगेरस बिकसे का आभार जताया है. 


UP News: भ्रष्ट अफसरों पर सीएम योगी का बड़ा एक्शन, सोनभद्र डीएम के बाद गाजियाबाद SSP पवन कुमार सस्पेंड