Bareilly: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बरेली (Bareilly) के सौदागरान इलाके में स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर (Laxmi Narayan Temple) में दरगाह आला हजरत (Dargah Ala Hazrat) से जुड़े लोगों ने तोड़फोड़ की और मूर्तियों को खंडित करने का प्रयास किया. स्थानीय लोगों को जैसे ही इसकी भनक लगी तो हड़कंप मच गया. इससे इलाके में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने आनन- फानन में निर्माण रुकवा दिया. किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए मौके पर पुलिस बल को तैनात किया गया है. 


बरेली में सुन्नी बरेलवी मसलक की सबसे बड़ी दरगाह आला हजरत के पास बने दो सौ साल पुराने प्राचीन लक्ष्मी नारायण मंदिर को संदीप शर्मा नामक के व्यक्ति ने बेच दी. आरोप है कि मंदिर की जमीन संदीप शर्मा ने मौलाना शहाबुद्दीन रजवी, अताउर रहमान, शाजी आजमी, महफूज हसन को बेच दी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि ये मंदिर बहुत पुराना है. हम लोग छोटे से यहां पर पूजा करने आते हैं. लेकिन संदीप शर्मा ने अब इस मंदिर को बेच दिया है. लोगों ने कहा कि मंदिर को बेचा ही नहीं जा सकता है, फिर भी संदीप शर्मा ने ऐसा कर दिया. 


बचपन से मंदिर में कर रहा हूं पूजा- सीनियर पत्रकार


इस मामले में स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने इस मामले में कोर्ट में वाद भी दायर कर रखा है, लेकिन इसके बावजूद संदीप शर्मा ने मंदिर को बेच दिया है. इसको लेकर स्थानीय हिंदू समाज के लोगों में काफी आक्रोश है. लोगों का कहना है कि पुलिस ने अभी तक इस मामले में मुकदमा दर्ज नहीं किया है. सीनियर पत्रकार और समाजसेवी जनार्दन आचार्य का कहना है की मेरी उम्र 72 साल है और बचपन से मैं लक्ष्मी नारायण मंदिर में पूजा करता आ रहा हूं. उन्होंने कहा कि मेरे घर के सामने ही लक्ष्मी नारायण मंदिर है.


मामले की जांच के लिए टीम गठित- एसपी सिटी राहुल भाटी


मंदिर बेचने को लेकर जनार्दन आचार्य ने कहा कि इससे हिंदू समाज को काफी ठेस पहुंची है. इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को ध्यान देना चाहिए. वही इस मामले में एसपी सिटी राहुल भाटी का कहना है कि मामले की जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया है. सीओ सिटी स्वेता यादव, इंस्पेक्टर हिमांशु निगम के नेतृत्व में टीम गठित की गई है. टीम की रिपोर्ट आने के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी.


ये भी पढ़ें: UP Politics: मायावती के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे ओम प्रकाश राजभर? SBSP अध्यक्ष ने खुद कर दिया खुलासा