बरेली: ट्रेन में बिना टिकट यात्रा करना अपराध की श्रेणी में आता है. ट्रेनों और स्टेशनों पर लिखा भी होता है कि बिना टिकट यात्रा करना दंडनीय अपराध है, पकड़े जाने पर जुर्माना वसूला जाएगा और सजा का भी प्रावधान है. लेकिन, यूपी पुलिस पर शायद ये नियम लागू नहीं होता है. इसलिए पुलिसकर्मी बिना टिकट यात्रा करने से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला आला हजरत और हिमगिरि एक्सप्रेस का है. इन दोनों ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करते हुए 50 पुलिस वालों को टीटीई ने पकड़ा और उनसे 22 हजार रुपये जुर्माना वसूला.


वसूला गया जुर्माना
हजरत एक्सप्रेस की बरेली से सुबह 6 बजे चलती है और गुजरात के भुज तक जाती है. इस ट्रेन में रोजाना सैकड़ों पुलिस वाले बिना टिकट यात्रा करते है और रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा जैसे स्टेशनों पर रोजाना जाते हैं. लेकिन, टिकट लेना इनकी आदत में नहीं है. बरेली से मुरादाबाद डिवीजन का स्टाफ चेकिंग के लिए चढ़ा तो एक के बाद एक 50 पुलिस वाले बिना टिकट यात्रा करते मिले. टीटीई ने जब इनसे टिकट मांगा तो ये लोग एक दूसरे की बगले झांकने लगे और तरह-तरह की बहाने बनाने लगे. लेकिन, टीटीई के आगे इन पुलिस वालों की एक न चली और सभी से 22 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया.


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
गौरतलब है कि, 25 फरवरी को भी बिना टिकट यात्रा करते हुए टीटीई ने श्रमजीवी एक्सप्रेस में 20 पुलिस कर्मियों को पकड़ा था. तब तो पुलिस वालों ने टीटीई को खूब हड़काया भी था और जेल भेजने की धमकी दी थी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.


जारी रहेगी कार्रवाई
फिलहाल यूपी पुलिस के इन कारनामों से खाकी की खूब फजीहत हो रही है. लोग कह रहे हैं जिन्हें कानून की जिम्मेदारी दी गई है वही कानून की धज्जियां उड़ाने से बाज नहीं आते हैं. वहीं, पूरे मामले को लेकर सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि 50 पुलिस कर्मियों को बिना टिकट यात्रा करते पकड़े जाने पर उनसे 22 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया है.


ये भी पढ़ें:



गाजियाबाद: 250 फैक्ट्रियों पर लटकी ध्वस्तीकरण की तलवार, भड़के व्यापारी बोले-हमारा शोषण हो रहा है


मुख्तार अंसारी ने कहा- यूपी में मेरी जान को खतरा, राज्य सरकार बोली- SC को गुमराह कर रहा है गैंगस्टर