UP News: लखनऊ के होटल में लगी आग (Lucknow Hotel Fire) के बाद अग्निशमन विभाग (Fire Department) ने आज बरेली (Bareilly) के होटलों में चेकिंग की. सबसे चौंकाने वाली बात ये सामने आई कि 90 फीसदी होटलों ने विभाग से एनओसी नहीं ली है न ही किसी भी होटल में आग से निपटने के कोई इंतजाम दिखे. इतना ही नहीं जब अग्निशमन विभाग और पुलिस की टीम होटलों को चेक कर रही थी तो उन्हें विरोध का भी सामना करना पड़ा.


होटल के तहखाने में चल रहा था क्लिनिक
बरेली के स्टेशन रोड स्थित होटलों को चेक करने के लिए आज सुबह से ही अग्निशमन विभाग की टीमें निकल पड़ीं. मालगोदम रोड और स्टेशन रोड पर बने होटलों को चेक किया तो ज्यादातर होटलों में आग से निपटने का कोई इंतजाम नहीं मिला. इतना ही नहीं ज्यादातर होटलों के पास अग्निशमन विभाग की एनओसी तक नहीं थी. वही जब सीएफओ चंद्र मोहन शर्मा स्टेशन रोड स्थित होटल राजकमल पहुंचे तो वहां तहखाने में बिना किसी एनओसी के क्लिनिक चलते मिला. क्लिनिक का स्टाफ सीएफओ से बदसलूकी करने लगा.


UP Politics: सुभासपा में बगावत पर पहली बार आई ओम प्रकाश राजभर के बेटे की प्रतिक्रिया, बताई ये वजह


सरकारी काम में बाधा पहुंचाने पर हिरासत में लिए गए


सीएफओ चंद्र मोहन शर्मा ने एबीपी गंगा से खास बातचीत में बताया कि होटल राजकमल के पास आग से निपटने का कोई इंतजाम नहीं है.  इनके बेसमेंट में क्लिनिक चल रहा था जिसके पास भी फायर विभाग की एनओसी नहीं है. क्लिनिक के स्टाफ ने सरकारी काम में बाधा पहुंचाई, जिस वजह से पुलिस को बुलाकर दो लोगों को हिरासत में लिया गया है और मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अभी तक करीब 2 दर्जन होटल चेक किए जिनमें से केवल 4-5 होटल में ही आग से निपटने के इंतजाम थे बाकी किसी में भी कोई इंतजाम नहीं थे. उनका कहना है ऐसे होटलों को नोटिस दिया जाएगा.


ये भी पढ़ें -


UP News: 2024 लोकसभा चुनाव से पहले सेमीफाइनल जीतने की तैयारी में जुटी बीजेपी, निकाय चुनाव को लेकर बैठकों का दौर शुरू