Bareilly Circumcision: उत्तर प्रदेश के बरेली से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, यहां पर तुतना ऑपरेशन की जगह ढाई साल के बच्चे का एक डॉक्टर ने खतना कर दिया है. वहीं इस मामले को लेकर हिंदू संगठनों ने अस्पताल और डॉक्टर के खिलाफ कार्यवाई की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया था. वहीं डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने अस्पताल में मामले की जांच के आदेश दिए हैं.
यह पूरा मामला बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र के स्टेडियम रोड पर स्थित एम खान हॉस्पिटल का है. यहां पर तुतना कराने आए बच्चे का डॉ मोहम्मद जावेद खान ने खतना किया था. 3 साल के सम्राट को बोलने में दिक्कत थी, यह बच्चा तुतलाकर बोलता था. वहीं परिजनों ने इसके बाद हंगामा किया और मौके पर पुलिस और हिंदू संगठन के नेता भी मौजूद रहे.
इस मामले को बढ़ता देख मौके पर पहुंची पुलिस ने हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं को समझाया और फिर इस हंगामे को शांत कराया. हालंकि इस मामले को लेकर बच्चे के पिता ने थाने में भी तहरीर दी. वहीं जब मामला डिप्टी सीएम के संज्ञान में आया तो उन्होंने सीएमओ को कमेटी गठित कराने के निर्देश दिए.
सीएमओ डॉ बलबीर सिंह ने बताया की डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मामले की जांच के निर्देश दिए थे. उन्होंने बताया कि 4 डॉक्टरों के पैनल ने हॉस्पिटल जाकर मामले की जांच की और डॉक्टर और पूरे स्टाफ के बयान लिए गए हैं. इसके अलावा बच्चे के परिजनों के भी बयान दर्ज किए गए हैं. उन्होंने बताया सभी जरूरी दस्तावेजों को कब्जे में ले लिया गया है और वहीं हॉस्पिटल के लाइसेंस को निलंबित कर दिया गया है. ओपीडी बंद करवा दी गई है और इसके अलावा किसी भी मरीज को भर्ती नहीं किया जा रहा है. जो सीरियस मरीज हैं वो ही केवल भर्ती हैं.