UP News: बरेली के थाना किला क्षेत्र के बानखाना में शनिवार दो युवकों के बीच जिम में डंबल उठाने को लेकर विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ा कि आधी रात को अचानक एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के घर पर हमला कर दिया. इस दौरान परिवार के साथ मारपीट की गई और फिर घर में आग लगा दी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है और बाकियों की तलाश जारी है. 


यह है पूरा मामला


चौधरी तालाब बानखाना निवासी असलम राजा का बेटा मोहम्मद कैफ सुबह में गुलाबराय के एक जिम में जाता था. मोहल्ले के ही सलीम का बेटा बाबू और इरफान भी उसी जिम में जाते थे. रात साढ़े नौ बजे जिम में मोहम्मद कैफ का बाबू से डंबल उठाने को लेकर झगड़ा हुआ. उस समय तो मामला दोस्तों ने शांत करा दिया लेकिन रात करीब साढे 11 बजे बाबू और इरफान के करीब 20-25  लोगों ने असलम रजा के घर जा धमके. वे दरवाजा तोड़कर घर घुस आए और पूरे परिवार को पीटना शुरू कर दिया उन्होंने धारदार हथियार से असलम पर हमला किया . इसक बाद मोहम्मद कैफ पर नल से हमला किया. इन लोगों ने कैफ को अधमरा कर दिया ये लोग यहीं नहीं रुके कैफ की मां इमराना के साथ भी मारपीट की और पूरे घर में तोड़फोड़ मचा दी. मारपीट के बाद उन्होंने पेट्रोल छिड़ककर घर में आग लगा दी. पुलिस को सूचना मिलने पर रात 2 बजे दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया. 


Taj Mahal Controversy: इतिहासकारों ने बीजेपी सांसद दीया कुमारी के दावे को दस्तावेजों के साथ नकारा, पढ़ें पूरी खबर


उधर,  एसपी सिटी रविन्द्र कुमार ने घटना के बारे में बताया कि जिन लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया है, उनके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इस घटना में 2 लोग घायल हुए हैं जिनका इलाज चल रहा है और वे अभी खतरे से बाहर हैं. मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जबकि बाकी अन्य लोगों की तलाश की जा रही है. वीडियो फुटेज और सीसीटीवी कैमरों से आरोपियों की तलाश की जा रही है. एहतियात के तौर पर घर पर पुलिस को तैनात कर दिया गया है.


ये भी पढ़ें -


Azam Khan News: आजम खान की कम नहीं हो रहीं मुश्किलें, 8 साल पुराने मामले में सुल्तानपुर कोर्ट ने भेजा नोटिस