Bareilly: साथ जाने को तैयार नहीं हुई प्रेमिका तो सनकी प्रेमी ने किया हमला, चाकू मारकर बिगाड़ दिया चेहरा
Bareilly News: बरेली के एसपी राहुल भाटी ने युवती पर चाकू से हुए हमले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
Bareilly Crime News: बरेली (Bareilly) में एक व्यक्ति ने अपनी प्रेमिका पर चाकू से केवल इसलिए हमला (Knife Attack) कर दिया कि उसने उसके साथ जाने से इनकार कर दिया था. सनकी प्रेमी को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. इस व्यक्ति ने लड़की का चेहरा खराब करने की नियत से उसपर हमला किया था. चाकू लगते ही लड़की चिल्लाने लगी जिसे सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. उन्होंने युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
जिला अस्पताल में भर्ती युवती का आरोप है कि युवक का उसके घर आना-जाना था. वह उसे अपने साथ बहला-फुसलाकर दिल्ली ले गया और वहां पर फर्जी तरीके से निकाह किया. जब इस बात की जानकारी युवती को हुई तो उसने किसी तरह पुलिस को इसकी सूचना दी और पुलिस की मदद से अपने घर बरेली आ गई. वहीं, बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति एक होटल में मोबाइल चोरी करने के आरोप में पकड़ा गया था. जब वह जेल से छूटा तो वह सीधे युवती के घर पहुंच गया. वह उसे ले जाना आया था लेकिन युवती उसके साथ जाने को तैयार नहीं थी. इससे वह आग-बबूला हो गया और उस पर हमला कर दिया. वहीं, दूसरी तरफ ऐसी बातें सामने आ रही है कि इस निकाह के बाद दोनों साथ रह रहे थे और लड़के के एक मामले में जेल जाने पर वह अपने मायके लौट आई थी. हालांकि पुलिस ने युवती को बहला-फुसलाकर साथ ले जाने और फर्जी निकाह से जुड़े किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं की है.
पुलिस ने आरोपी हमलावर को गिरफ्त में लिया
चाकू से किए गए हमले में युवती के चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं. उसपर हमले के वक्त उसकी भाभी वहीं मौजूद थी जिन्होंने शोर मचाकर आसपास के लोगों को इकट्ठा कर लिया. युवती ने बताया कि युवक उससे कह रहा था कि वह मुझे बदसूरत बना देगा. वहीं इस मामले में बरेली पुलिस का भी बयान सामने आया है. एसपी सिटी राहुल भाटी का कहना है कि एक युवक ने एक युवती पर चाकू से हमला कर दिया था. युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें-