Bareilly: 'गैंगरेप आरोपियों पर नहीं हुई कार्रवाई, करूंगी खुदकुशी', पत्नी की हत्या को आत्महत्या दिखाने युवक ने बनाया वीडियो
Bareilly News: उत्तर प्रदेश में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या के आरोप से बचने के लिए चालाकी करते हुए एक वीडियो बना लिया, लेकिन उसकी यह चालाकी ज्यादा देर तक नहीं चली.
Bareilly Crime News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) पुलिस ने एक महिला की हत्या (Murder) मामले में उसके पति को गिरफ्तार किया है. व्यक्ति की गिरफ्तारी बेहद नाटकीय तरीके से हुई है क्योंकि इसने वीडियो बनाकर पुलिस को यह दिखाने की कोशिश की थी कि उसकी पत्नी ने गैंगरेप (Gangrape) के आरोपियों पर कार्रवाई न होने के कारण खुदकुशी की है. हालांकि पुलिस ने इस शातिर व्यक्ति की साजिश का भंडाफोड़ कर उसे अपने गिरफ्त में ले लिया है.
पुलिस ने बताया कि आरोपी व्यक्ति जबरन अपनी पत्नी से वीडियो बनवाया. जिसमें उसने पत्नी से यह कहलवाया कि उसके साथ नौ लोगों ने गैंगरेप किया है और पुलिस उसकी मदद नहीं कर रही है इसलिए वह आत्महत्या कर रही है. इसके बाद पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. वहीं, पत्नी से जो वीडियो बनवाया था उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया ताकि खुद को बेगुनाह साबित कर सके.
महिला के पति पर पहले से भी दर्ज था केस
इस मामले में एसपी (ग्रामीण) राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि थाना शेरगढ़ के बजरिया जागीर में डायल-112 पर सूचना मिली थी कि एक महिला को उसके पति और ससुराल वालों द्वारा जहर देकर मार दिया गया है. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. महिला के पति ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन बाद में वह उसे अस्पताल से गंभीर हालत में घर लेकर आ गया जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं, ऐसी जानकारी मिलीकी मृतका और उसके मायके वालों ने पति और सासुराल वालों पर पहले भी मुकदमा दर्ज कराया था. बाद में विश्वास में लेकर पति अपनी पत्नी को घर ले आया था. मृतका के पति के बड़े भाई ने अपने रिश्तेदारों से पांच लाख रुपए उधार लिए थे. जब वो लोग पैसा मांगने लगे तो मृतका के पति ने अपनी पत्नी से कहकर रिश्तेदारों के खिलाफ गैंगरेप का केस दर्ज कराया था. जो मामला फर्जी निकला. वहीं, महिला की मौत मामले में पति और ससुराल वालों पर केस दर्ज कर लिया गया है
ये भी पढ़ें-