Bareilly News: कानपुर हिंसा के बाद प्रशासन अलर्ट, तौकीर रजा के ऐलान के बाद बरेली में धारा 144 लागू
कानपुर (Kanpur) में शुक्रवार को हुई हिंसा के बाद अब बरेली (Bareilly) जिलाधिकारी ने जिले में धारा 144 लागू करने का आदेश दिया है. इसके बाद अब जिले सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.
UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) स्थित कानपुर में शुक्रवार को हिंसा (Kanpur Violence) हुई. इसके बाद सभी हिंसा वाले इलाकों में पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखी. इसके बाद अब बरेली (Bareilly) प्रशासन ने भी जिले में धारा 144 (Section 144) लागू कर दी गई है. कानपुर हिंसा के बाद ये एहतियात के तौर पर कदम उठाया गया है. 10 जून को होने वाली मुस्लिम मौलवी तुकीर रजा के प्रदर्शन से पहले ये एहतियात के तौर पर कदम उठाया गया है.
क्यों लगा कर्फ्यू
बरेली के जिलाधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार किसी भी सार्वजनिक जगहों पर पांच लोगों से ज्यादा को इक्कठा होने की अनुमित नहीं होगी. वहीं कर्फ्यू के दौरान किसी भी तरह के प्रदर्शन पर पाबंदी होगी. प्रशासन द्वारा जारी सूचना में कहा गया है कि जिले में धारा 144, 3 जुलाई तक जिले लागू की गई है. ये निर्णय कानपुर हिंसा के देखते हुए लिया गया है.
Ghanshyam Lodhi Profile: कौन हैं घनश्याम लोधी जिन्हें BJP ने रामपुर से बनाया लोकसभा उम्मीदवार? जानें
कानपुर में हुई थी हिंसा
शुक्रवार को कानपुर में हिंसा और पथराव की घटना हुई थी. एमएमए के प्रमुख हयात जफर हाशमी, उनके सहयोगियों यूसुफ मंसूरी और आमिर जावेद अंसारी सहित 36 लोगों के नाम जुमे की नमाज के तुरंत बाद हुई हिंसा के संबंध में हैं. एसएचओ ने कहा कि हयात और उनके समर्थकों ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में शुक्रवार को दुकानें बंद रखने का आह्वान किया था. प्राथमिकी में कहा गया है कि दंगाइयों ने घातक हथियारों का इस्तेमाल किया, पेट्रोल बम फेंके और सड़कों पर हंगामा किया, जिससे इलाके में दहशत फैल गई.
वहीं अपर पुलिस आयुक्त ने कहा ‘‘स्थिति शांतिपूर्ण है और हम चौबीसों घंटे निगरानी कर रहे हैं.’’ सूत्रों के मुताबिक, पुलिस के दलों ने पिछली रात कम से कम 12 संदिग्धों को हिरासत में लिया. तिवारी ने बताया कि बेकनगंज पुलिस थाने में 500 से अधिक लोगों के खिलाफ दंगा और हिंसा को लेकर तीन प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं.
ये भी पढ़ें-