Bareilly News: स्मैक तस्कर दंपति के मकान और दुकान पर चला बुलडोजर, छह करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त
यूपी के बरेली में स्मैक तस्करों पर पुलिस, प्रशासन और बीडीए की संयुक्त कार्रवाई करते हुए दंपति की छह करोड़ से अधिक संपत्ति को जिला प्रशासन ने जब्त कर लिया है.
UP News: यूपी के बरेली में स्मैक तस्करों पर पुलिस, प्रशासन और बीडीए की संयुक्त कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है. एक तरफ पुलिस तस्करों को गिरफ्तार करती है तो दूसरी तरफ बीडीए तस्करों के मकान और दुकान पर बुलडोजर चला कर उसे जमीदोंज कर देता है. प्रशासन तस्करों की संपत्ति को कुर्क कर रहा है. फतेहगंज पश्चिमी में स्मैक तस्करी से पैसा कमाकर करोड़पति बने दंपति की छह करोड़ से अधिक संपत्ति जिला प्रशासन ने जब्त की है. जिसको लेकर पुलिस ने ढोल बजाकर मुनादी कर्रवाई.
क्या है मामला?
बरेली का फतेहगंज पश्चिमी मादक पदार्थों की तस्करी के लिए दुनियाभर में बदनाम है. यहां आए दिन दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और अन्य राज्यों की पुलिस छापेमारी करती रहती है. यहां पूरा का पूरा परिवार नशे के कारोबार में लिप्त है. पुलिस इन तस्करों पर हर बार कार्रवाई करती है. तस्करों को पकड़कर जेल भेजती है, लेकिन कुछ समय बाद ये लोग जमानत पर रिहा होकर फिर से नशे की मंडी लगाने लगते हैं. ऐसे में पुलिस, प्रशासन और बीडीए ने इस बार इन तस्करों को ऐसा सबक सिखाना शुरू किया है ताकि जेल से छूटने के बाद ये लोग नशे का कारोबार नहीं करेंगे. इंसानियत की राह पर चलकर अपना जीवन यापन करेंगे. इसके लिए पुलिस, प्रशासन और बीडीए की संयुक्त कार्रवाई ने तस्करों की काली कमाई पर कार्रवाई शुरू कर दी है.
क्या बोले एसपी?
एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल तो बरेली में एसपी बुलडोजर के नाम से प्रसिद्ध हो गए हैं. अब तक 400 से अधिक तस्करों को गिरफ्तार कर करीब 120 करोड़ की संपत्ति जब्त या जमींदोज कर चुके है. एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि जिले भर में कही भी नशे का कारोबार नहीं होने दिया जाएगा. हमें जहां भी जानकारी मिलती है कि मादक पदार्थों की तस्करी हो रही है तो हम तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहे हैं.
गैंगस्टर एक्ट के तहत हुई कार्रवाई
एसपी ग्रामीण का कहना है कि फतेहगंज पश्चिमी कस्बे के कुख्यात स्मैक तस्कर उस्मान और रेहाना की छह करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति को जिलाधिकारी के आदेश पर 14(1) गैंगस्टर एक्ट में जब्त किया जा रहा है. इसके लिए बैनर लगवाए गए है और मुनादी भी करवाई गई है. इसके अलावा शेरगढ़ में टॉप 10 अपराधियों के घर के बाहर ढोल बजाकर मुनादी करवाई गई और लंबे समय से फरार अपराधियों के बारे में जानकारी ली गई. साथ ही लोगों को अपराध न करने की हिदायत दी गई.
ये भी पढ़ें-