बरेली. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस बरेलीवासियों के लिए महत्वपूर्ण होने जा रहा है क्योंकि इस दिन बरेली एयरपोर्ट से हवाई सेवा की शुरुआत हो रही है. खास बात है कि क्रू मेंबर से लेकर पायलट तक, सभी महिलाएं ही होंगी. यूपी के नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी हवाई सेवा की शुरुआत करेंगे. दिल्ली से आज सुबह फ्लाइट केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार के साथ अन्य यात्रियों को लेकर बरेली हवाई अड्डे पर पहुंचेगी. इसके बाद 11 बजे सुबह बरेली से यात्रियों को लेकर फ्लाइट दिल्ली के लिए उड़ान भरेगी.


दुल्हन की तरह सजा एयरपोर्ट
बरेली एयरपोर्ट को दुल्हन की तरह सजाया गया है. डीएम नीतीश कुमार और एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने एयरपोर्ट का निरीक्षण किया. आला अधिकारियों ने रविवार को तैयारियों का जायजा भी लिया. एयरपोर्ट पर हवाई सेवा की शुरुआत में करीब 700 लोग मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम में बरेली के सभी प्रतिष्ठित लोग, जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे. साथ ही कार्यक्रम में बरेली के सभी 9 विधायक, मेयर डॉ. उमेश गौतम और सभी अधिकारी मौजूद रहेंगे.


एयरपोर्ट पर होगा महिला खिलाड़ियो का सम्मान
बरेली एयरपोर्ट पर महिला दिवस के मौके पर चैंपियन ट्रॉफी का अनावरण किया जाएगा. इस मौके पर भारतीय महिला हैंडबॉल टीम की 5 खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया जाएगा. चैंपियन ट्रॉफी का अनावरण केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार, नंद गोपाल गुप्ता नंदी करेंगे. इस मौके पर भारतीय टीम की पांच महिला खिलाड़ी ज्योति शुक्ला, मंजुला पाठक, शिवा ठाकुर और बरेली की रहने वाली दामिनी सागर और निशा रानी को सम्मानित किया जाएगा.


ये भी पढ़ें:



उत्तराखंड राजनीतिक उठापठकः 9 मार्च को BJP की पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में सीएम पद पर हो सकता है फैसला- सूत्र


यूपी: चाचा शिवपाल और अखिलेश यादव में तल्खी बरकरार, पारिवारिक कार्यक्रम में छुए पैर मगर...