Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक परिवार को बंधक बनाकर लूट की वारदात करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. खबर के मुताबिक यहां के एक पशु व्यापारी के परिवार को 7 बदमाशों ने घर में घुसकर बंधक बना लिया और फिर लूट की वारदात को अंजाम दिया. बदमाश व्यापारी के घर से लाखों के सोने चांदी के आभूषण और 4 लाख रुपए कैश लूटकर ले गए. वहीं पुलिस ने इस मामले में चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है. 


परिवार को बंधक बनाकर लूट


बरेली के क्योलड़िया थाना क्षेत्र के बाबा कालोनी में रहने वाले कल्लू पशु खरीदने और बेचने का व्यापार करते हैं. बीती रात करीब डेढ़ बजे 7 बदमाश उनके घर के पीछे की दीवार से सीढ़ी लगाकर घुस आए. जिसके बाद बदमाशों ने परिवार के सभी लोगों को बंधक बना लिया और तमंचे की नोक पर घर में लूटपाट की. बदमाशों ने धमकी दी कि अगर उन्होंने शोर मचाया तो गोली मारकर उनकी हत्या कर दी जाएगी. इसके बाद लुटेरों ने उनके पूरे घर को खंगाल लिया. बदमाश उनके घर से 14 तोला सोना, चांदी और 4 लाख रुपये कैश लूटकर फरार हो गए. बदमाशों के जाने के बाद घरवालों ने शोर मचाया. जिसके बाद आसपास के पड़ोसी इकट्ठा हुए और उन्होंने उनके हाथ पांव खोले. 


पुलिस ने दर्ज किया मामला


इस मामले पर एसपी सिटी रविन्द्र कुमार ने कहा कि कल्लू ने जो तहरीर दी है उसमें बताया कि है कि 3-4 बदमाश पीछे से उनके घर में घुसे और 15 हजार रुपये कुछ सोने-चांदी के जेवरात चुरा कर ले गए. इस मामले में चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच के लिए पुलिस की टीम गठित की गई है. वहीं पीड़ित व्यापारी कल्लू का कहना है कि हम पढ़े लिखे नहीं है. पुलिस ने अपने आप तहरीर लिखी है. 


ये भी पढ़ें


उत्तराखंड कांग्रेस उपाध्यक्ष अकील अहमद 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित, ये है वजह


Yogi 2.0 cabinet: यूपी में योगी आदित्यनाथ ने बांटे मंत्री पद, गृह समेत 34 विभाग अपने पास रखे, एक मात्र मुस्लिम चेहरे को दी ये जिम्मेदारी