Bareilly: प्रेम विवाह से नाराज लड़की पक्ष ने दंपत्ति को जमकर पीटा, पति की मौत
बरेली में प्रेम विवाह से नाराज लड़की पक्ष के लोगों ने पति-पत्नी को जमकर पीटा जिसमें पति की मौत हो गई. पुलिस ने 6 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक को गिरफ्तार कर लिया है.
![Bareilly: प्रेम विवाह से नाराज लड़की पक्ष ने दंपत्ति को जमकर पीटा, पति की मौत Bareilly Annoyed by love marriage the girls side beat up the couple fiercely husband died in the incident ann Bareilly: प्रेम विवाह से नाराज लड़की पक्ष ने दंपत्ति को जमकर पीटा, पति की मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/29/6c3ccf8f57282631c9657bb8de0e2ee3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बरेली में प्रेम विवाह से नाराज लड़की पक्ष के लोगों ने पति-पत्नी को खेत पर लाठी डंडे से जमकर पीटा जिसमें पति की उपचार के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने शिकायत के बाद 6 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक, मामला इज्जतनगर थाना क्षेत्र के गांव करमपुर चौधरी का है जहां सरवर नाम का शख्स अपनी पत्नी के साथ देर शाम को जानवर चराने खेतो में गया था कि तभी गांव के ही दबंगो ने उन पर लाठी डंडों से हमला कर दिया जिससे वो लहू लुहान हो गए. बताया जा रहा है कि सरवर का इस घटना में पांव टूट गया था जबकि उनकी पत्नी का एक हाथ टूट गया. वहीं, गंभीर हालत में उनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां सरवर खान की इलाज के दौरान मौत हो गई.
पहले भी हो चुकी थी कहासुनी
दरअसल, गांव में चर्चा है कि 55 वर्षीय सरवर का बेटा अफसर मिसरयार गांव के मस्तु की बेटी को डेढ़ साल पहले कोर्ट मैरिज कर ली थी. लड़की पक्ष के लोग इस बात से खास नाराज थे. वहीं इस पूरे मामले को लेकर पहले भी कई बार कहासुनी हो चुकी थी और अब बीते दिन देर शाम को सरवर खेत पर बकरी चराने गया था. उसकी पत्नी हसीना पहले से गई हुई थी. तभी अपनी बेइज्जती का बदला लेने की बात कहकर दम्पत्ति को जमकर पीटा. पिटाई के बाद पति की मौत हो गई जबकि उनकी पत्नी हसीना की हालत गंभीर बनी हुई है.
आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का पुलिस ने किया दावा
घटना के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 6 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और सरवर की मौत के बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी सिटी रविन्द्र कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया है, साथ उन्होंने बताया कि जल्द अन्य आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
यह भी पढ़ें.
Lakhimpur Kheri Violence: आशीष मिश्रा को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)