Bareilly: अश्लील फोटो डिलीट नहीं करने पर सेना के जवान ने की हवलदार की पत्नी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
UP Crime News: एसपी सिटी ने बताया कि 13 मार्च को दिनदहाड़े हुई हत्या के बाद पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी कैमरों को चेक किया. कैंट पुलिस ने नीतीश को गिरफ्तार कर हत्या वाले हथियार को भी बरामद कर लिया.
![Bareilly: अश्लील फोटो डिलीट नहीं करने पर सेना के जवान ने की हवलदार की पत्नी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार Bareilly Army jawan kills Havildar wife for not deleting obscene photo and video from Mobile ANN Bareilly: अश्लील फोटो डिलीट नहीं करने पर सेना के जवान ने की हवलदार की पत्नी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/17/bfe839b8bb781fc78e8ae63095825c301679032119310125_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bareilly Crime News: बरेली (Bareilly) के कैंट थाना क्षेत्र के यूबी एरिया में सरकारी क्वार्टर में हवलदार मनोज सेनापति की पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद पुलिस ने आज हत्या का खुलासा करते हुए सेना में तैनात फौजी को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया है. पत्नी की मोबाइल से अश्लील फोटो और वीडियो डिलीट नहीं करने पर सेना के जवान ने हवलदार की पत्नी की गला रेतकर हत्या की थी.
पुलिस और सेना पुलिस की गिरफ्त में अब नीतीश पांडेय है, नीतीश यूबी एरिया में सिग्नल मैन है. एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि नीतीश दो महीने के लिए ड्यूटी पर बाहर गया था. इस दौरान नीतीश की पत्नी से मनोज सेनापति के अवैध संबंध हो गए. मनोज ने उसकी पत्नी के अपने मोबाइल में अश्लील फोटो और वीडियो बना ली. आरोप है कि मनोज सेनापति अश्लील फोटो और वीडियो के नाम पर ब्लैकमेल करने लगा. इस बात की जानकारी जब नीतीश को हुई तो वो मनोज सेनापति के घर पहुंचा और उसकी पत्नी से कहा कि अपने पति को बुलाओ और मोबाइल से सभी फोटो और वीडियो डिलीट करवाओ. इसपर मनोज की पत्नी नीतीश के साथ मारपीट करने लगी. जिसके बाद नीतीश ने मनोज सेनापति की पत्नी सुदेशना सेनापति की खुखरी से गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी.
UP Politics: चाचा शिवपाल के साथ यहां 7 साल बाद दिखेंगे अखिलेश यादव, हो सकते हैं बड़े फैसले
हत्या वाले हथियार को बरामद कर लिया गया
एसपी सिटी ने बताया की 13 मार्च को दिनदहाड़े हुई हत्या के बाद पुलिस ने इलाके के सभी सीसीटीवी कैमरों को चेक किया. क्योंकि जिस जगह हत्या की वारदात हुई वो सेना का इलाका है और कोई भी बाहरी व्यक्ति वहां नहीं जा सकता है. इसलिए पुलिस को पहले दिन से ही शक था कि हत्या किसी करीबी ने की होगी. जिसके बाद कैंट थाना इंस्पेक्टर बलबीर सिंह ने सीसीटीवी कैमरे से पता लगाया की हत्या वाले दिन नीतीश ही घर की ओर आता जाता दिख रहा था. जिसके बाद पुलिस ने नीतीश को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. जिसके बाद कैंट पुलिस ने नीतीश को गिरफ्तार कर हत्या करने वाले हथियार को भी बरामद कर लिया.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)