UP Assembly Election 2022: बरेली पहुंचे AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मैथोडिस्ट गर्ल्स इंटर कॉलेज के मैदान से अखिलेश यादव और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उनके निशाने पर राहुल गांधी भी रहे. वहीं, धर्मसंसद पर भी ओवैसी जमकर बरसे. ओवैसी ने यूपी के चुनाव पर कहा कि यूपी में चुनाव हो रहा है या किंडरगार्टन का कोई ड्रामा हो रहा है.


बरेली में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मुसलमानों से कहा कि खरी खरी और सच्चाई को बयान करना मेरा मकसद रहा है. जब मैं सच्चाई बोलता हूं तो बहुत से लोगों के पेट मे दर्द हो जाता है. आज यूपी में आपके (मुसलमान) के वोट की कोई अहमियत नहीं है. बीजेपी को आपके वोट की कोई जरूरत नहीं है. यूपी में बीजेपी के 300 एमएलए हैं, इनमें एक भी मुस्लिम नहीं है. सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा तो कहती है कि मियां तो आपके (मुसलमान) हम ही हैं. ये (मुसलमान) हमें छोड़कर कहा जाएंगे.


सपा, बसपा और कांग्रेस पर साधा निशाना


असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि ना हम मोदी से डरेंगे, ना हम योगी से डरेंगे, ना हम अखिलेश की बातों में आएंगे. ना हम उस बूढ़ी कांग्रेस की बातों में आएंगे. अखिलेश यादव और राहुल गांधी मिले थे. गाना बना था- यूपी को दो लड़कों का साथ पसंद है. फिर सपा बसपा मिल गए. राहुल गांधी यहां से भाग कर केरल चले गए.


ओवैसी ने सपा, बसपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जैसे मुस्लिम वोट इनके बाप का खजाना है. मीडिया के लोग हमसे पूछते हैं कि कहा जा रहे हैं आप, हमारा इंटरव्यू लेते हैं तो कहते हैं आप मुस्लिम वोट में सेंध डाल रहे हैं. सबकी नजर मुसलमानों पर है कि मुसलमान कहा जा रहा है. इलेक्शन के बाद कोई नहीं पूछेगा आपको. इलेक्शन तक आप इन्सान हैं.


सेकलुरिज्म को लेकर कही ये बात


ओवैसी ने कहा कि सेकलुरिज्म जिंदा नहीं है. सियासी सेकलुरिज्म जिंदा नहीं है. ये सेकलुरिज्म का जनाजा अब हम नहीं उठाएंगे. एक तरफ सपा, कांग्रेस, बीएसपी और दूसरी तरफ बीजेपी है. सपा क्या कर रही है. सपा मुस्लिम इलाकों में मुशायरा करवा रही है. इस साल ईसाई लोग क्रिसमस नहीं बना पाए. वहां आरएसएस वालों ने जाकर खलल कर दी. क्या कोई पंजाब में जाकर सिक्खों के खिलाफ बोल सकता है. किसी ने सुनहरे गुरुद्वारे में जाकर बैदखि की उसका क्या अंजाम हुआ. लेकिन यहां क्या होता है. कोई मां ढ़ंग से सो नहीं पाती. उसे लगता है कि उसका बेटा दूर है, पता नहीं कैसा होगा.


ओवैसी ने मुसलमानों से कहा कि आखिर कब तक आप बीजेपी के डर से इन लोगों को वोट देते रहेंगे. इससे आपको हासिल क्या होगा. यूपी में 2 फीसदी भी मुसलमानों के पास 2 एकड़ जमीन भी नहीं है. कैसे आपकी ज़िंदगी को बर्बाद किया जा रहा है. आपने सुना पढ़ा और देखा, की कासगंज में अल्ताफ को पुलिस स्टेशन में मार दिया गया. अल्ताफ की जान ले ली गई.


ये भी पढ़ें-


PM Modi Security Breach: पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा चूक पर आया राकेश टिकैत का बयान, जानें- क्या कहा


आजम खान को लेकर सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का हैरान करने वाला बयान, शुरू हुआ विवाद