Umesh Pal Murder Case: प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. माफिया अतीक के गुर्गों को जेल में बंद उसके भाई बाहुबली अशरफ से गैरकानूनी तरीके से मिलवाने के आरोप में एसआईटी ने जेल के सिपाही मनोज गौंड़ समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं डीआईजी जेल की जांच के बाद जेल के डिप्टी जेलर, जेलर सहित 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है और जेल अधीक्षक को नोटिस भी दिया गया है.


इस मामले में एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि थाना बिथरी चैनपुर पुलिस द्वारा जिला जेल बरेली में निरुद्ध कैदी अशरफ से उसके सगे संबंधियों को बिना पर्ची के जेल स्टाफ मनोज कुमार गौंड द्वारा नियत स्थान के अलावा अन्य स्थान पर मिलवाकर बात कराता था. मोहम्मद सरफुद्दीन जो जेल के अन्दर पैसे व खान पान का सामान व प्रतिबन्धित सामान बिना पर्ची बनवाये लेकर जाता था तथा अन्य व्यक्तियों को बिना आईडी के मुलाकात करवाता था. अशरफ को खाने पीने आदि सामान देने व मुलाकात कराने में शामिल जिला जेल आरक्षी मनोज कुमार गौंड व मोहम्मद सरफुद्दीन को गिरफ्तार किया गया है. इनके कब्जे से 3 मोबाइल फोन बरामद हुए है, एसपी सिटी ने बताया की अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. मनोज गौंड़ बरेली जेल में तैनात था और तीन महीने पहले ही उसका ट्रांसफर पीलीभीत जेल में हुआ था.


वहीं इस मामले में डीआईजी जेल आर एन पांडे द्वारा 4 दिनों तक जांच की गई. जिसमे सभी जेल के कर्मचारियों और अधिकारियों के बयान लिए गए. जिसके बाद डीआईजी जेल आर एन पांडे ने अपनी रिपोर्ट डीजी जेल को सौंपी. वहीं रिपोर्ट आने के बाद डीजी जेल ने बरेली जेल के डिप्टी जेलर दुर्गेश प्रताप सिंह, जेलर राजीव मिश्रा, निलंबित समेत 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है.


जेल में रची थी उमेश पाल की हत्या की साजिश


दरअसल उमेश पाल शूटआउट कांड की साजिश में बरेली जेल का नाम भी चर्चा में है. इसी जेल में माफिया अतीक का भाई अशरफ बंद है. आरोप है कि उसने जेल के भीतर बैठकर उमेश पाल की हत्या की साजिश रची थी. उमेश पाल की हत्या से 13 दिन पहले 11 फरवरी को बरेली जेल में अतीक गैंग के 9 गुर्गों ने अशरफ से मुलाकात की थी. इनमें अतीक का बेटा असद सहित उमेश पाल हत्याकांड का आरोपी शूटर विजय उर्फ उस्मान चौधरी, गुड्डू मुस्लिम और गुलाम भी था. उस्मान को एनकाउंटर में ढेर किया जा चुका है.


Varanasi News: काशी विश्वनाथ मंदिर में स्पर्श दर्शन करना होगा महंगा, श्रद्धालुओं को देना पड़ेगा इतने रुपये का शुल्क?