उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में योगी सरकार दोबारा बनने की सबसे बड़ी उपलब्धि बढ़िया कानून व्यवस्था रही थी. यही वजह है कि इस बार भी सीएम योगी किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करना चाहते हैं. यही कारण है कि पुलिस के बड़े बड़े अफसर सड़कों पर निकलकर लोगो में ये विश्वास पैदा कर रहे हैं कि यूपी पुलिस आपके साथ है. बरेली (Bareilly) के बहेड़ी में बरेली जोन के एडीजी राजकुमार ने जनता से संवाद किया और उनकी समस्याओं को सुनकर फौरन उसका समाधान भी किया. यूपी में ये पहला मौका है जब पुलिस का इतना बड़ा अधिकारी खुद थाने पर जाकर जनचौपाल लगा रहा हो.
व्यापारियों से संवाद किया
बरेली के बहेड़ी इलाके में एडीजी थाने में व्यापारियों से संवाद करते हुए एडीजी और सड़क पर पैदल गश्त करते हुए दिखाई दिए. यहां एडीजी जोन बरेली राजकुमार पहुंचे थे. एडीजी राजकुमार ने यूपी-उत्तराखंड बॉर्डर पर स्थित बहेड़ी थाने का निरीक्षण किया. इसके बाद वहां व्यापारी और समाज सेवियों से संवाद किया. इस दौरान वे थाने अपनी फरियाद लेकर पहुंचे लोगों से भी मिले और कई मामलों में फौरन एक्शन भी लिया. एक मामले में स्थानीय पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज नहीं किया था तो एडीजी ने पुलिसकर्मियों की फटकार लगाई और फौरन लूट का मुकदमा दर्ज करवाया.
UP में बदलेगी राजनीति की तस्वीर? मायावती की ओर से सतीश मिश्रा कर सकते हैं आजम खान से मुलाकात
एडीजी ने क्या बताया
एडीजी राजकुमार ने बताया कि, मैं सुबह ही बहेड़ी थाने पहुंच गया था. दिन भर मैंने लोगों की समस्याओं को सुना. शाम के वक्त व्यापारियों, समाज सेवियों और शहर के प्रतिष्ठित लोगों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनी और उनके सुझाव भी लिए. इसके बाद एडीजी ने थाने की पुलिस के साथ मीटिंग की और उन्होंने पुलिसकर्मियो को निर्देश दिए कि वे लोगों की समस्यायों को सुनें और उनकी सहायता करें. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
एडीजी ने और क्या कहा
एडीजी ने पैदल गश्त के दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि बहेड़ी में छेड़छाड़, महिला अपराध और मारपीट के अधिक मामले सामने आए हैं. उन्होंने कहा कि सभी मामलों में पुलिसकर्मियों को 24 घण्टे के अंदर समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए. वहीं लोग पुलिस की कार्यप्रणाली से संतुष्ट नजर आए. बहेड़ी सर्किल के सभी सब इंस्पेक्टर के साथ विवेचनाओं की समीक्षा की गई.
एएसपी लेवल के अधिकारी 15 दिन में थाने जाएं-एडीजी
एडीजी ने कहा कि ये आज एक एक्सपेरिमेंट रहा है. अब पूरे जोन में इस तरह सभी एएसपी लेवल के अधिकारी सप्ताह या 15 दिन में एक बार थाने जाकर जनता से संवाद स्थापित करें और उनकी समस्याओं को सुनकर उसका निस्तारण करवायें. शासन की प्राथमिकता यही है कि आम जनता की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान हो.
डीजीपी हटाए गए थे
गौरतलब है कि आज ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डीजीपी मुकुल गोयल को हटाकर ये साफ किया है कि कानून व्यवस्था में लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी. दरअसल पिछले दिनों प्रदेश के कई जिलों में पुलिस का क्रूर चेहरा सामने आया था. ललितपुर में थाने में रेप और दबिश के दौरान युवती की हत्या से पूरा का पूरा पुलिस महकमा शर्मशार हुआ था. ऐसे में विपक्ष को योगी सरकार पर हमला करने का मौका मिलता है.
Azam Khan News: जल निगम भर्ती घोटाले में सुनवाई के लिए लखनऊ लाए गए आजम खान, CBI कोर्ट में हुई पेशी