Bareilly News: यूपी के बरेली में पुलिस ने पिछले 30 सालों से भारत में अवैध तरीक से रह रही बांग्लादेशी हिन्दू महिला को गिरफ्तार किया है. ये महिला सालों पहले भारत में अवैध तरीके से आई थी, जिसके बाद यहां शादी कर चुपचाप रह रही थी. पिछले दिनों जब उसने पासपोर्ट के लिए आवेदन किया तो उसकी पोल खुल गई. ये मामला सामने आने के बाद पुलिस महकमे में भी हड़ंकप मच गया है. पुलिस ने उसके खिलाफ भारत में अवैध रूप से रहने का मुकदमा दर्ज किया है.
महिला का नाम अनिता दास है जो बांग्लादेश के जेस्सोर थाना सारसा पोस्ट जोधोपुर की रहने वाली है. अनिता ने देवरनिया के उदयपुर गाव के रहने वाले मंगल सेन से शादी कर ली थी, जिसके बाद वो यहां उसकी पत्नी बनकर रहने लगी. महिला की उम्र 55 साल है. अनिता इतने सालों तक यहां रहती रही लेकिन पुलिस को इसकी कानों-कान तक खबर नहीं लगी.
ऐसे खुली महिला का पोल
खबर के मुताबिक अनिता के माता-पिता की तबीयत बिगड़ने की वजह से वो उन्हें देखने जाना चाहती थी, ऐसे में उसने बांग्लादेश जाने के लिए पासपोर्ट के लिए आवेदन दिया था. बताया जा रहा है कि इस आवेदन में ही उसने अपने स्थानीय पते के साथ बांग्लादेश का पता भी लिखा दिया. पासपोर्ट में जहां जन्म स्थान का कॉलम होता है वहां उसने बांग्लादेश लिखा, जिसके बाद उसका राज खुल गया.
महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ
पासपोर्ट आवेदन की जब जांच की गई तो उसके बांग्लादेशी होने की खबर पुख्ता हो गई, जिसके बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. इसकी खबर लगते हैं खुफियां एजेंसिया तत्काल एक्शन में आई और महिला को घर जाकर हिरासत में ले लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने महिला के खिलाफ भारत में अवैध तरीके से रहना का मुकदमा दर्ज किया है.
इधर गांव के लोगों का कहना है कि उन्हें भी इस बात के बारे में नहीं पता था कि अनिता बांग्लादेश की रहने वाली थी. वो तीस सालों से इसी गांव में रह रही थी. उसके पांच बच्चे हैं. गांव वालों को लगता था कि वो पश्चिम बंगाल की रहने वाली है.
UP Politics: यूपी में दिग्गजों की मुलाकात ने बढ़ाया सियासी पारा, दो तस्वीरों से अचानक बढ़ी हलचल