Bareilly: मंडप में इंतजार करती रह गई दुल्हन, दहेज में बाइक नहीं मिलने से नाराज दूल्हे ने किया बारात ले जाने से इनकार
उत्तर प्रदेश के बरेली में दहेज में बाइक नहीं मिलने पर दूल्हे ने बारात लाने से इनकार कर दिया. पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बरेली (Bareilly) में दहेज के लोभियों ने दहेज में अपाचे बाइक नहीं मिलने पर बारात लाने से इनकार कर दिया. दुल्हन दूल्हे का मंडप पर इंतजार करती रह गई और दूल्हा बारात लेकर नहीं पहुंचा. इसके बाद पीड़िता की तहरीर पर बारादरी थाने में दहेज के लोभी दूल्हे के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. यहां शादी का मंडप सजा हुआ था, महिलाएं मंगलगीत गा रही थीं, सब कुछ बढ़िया से चल रहा था और शादी की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी थीं. इसी बीच एक ऐसी खबर आई जिससे दुल्हन और उसके परिवार के अरमान पल भर में चकनाचूर हो गए.
क्या था मामला
दुल्हन के फोन पर एक कॉल आई तो वह काफी खुश हुई क्योंकि वो फोन कॉल किसी और की नहीं बल्कि उसकी थी जिसके साथ उसे 7 फेरे लेने थे और जिंदगी भर साथ रहना था. उस फोन कॉल ने सबकुछ तबाह कर दिया. दूल्हे ने दुल्हन से फोन पर कहा कि उसे दहेज में अपाचे बाइक चाहिए. दुल्हन और उसके परिवार वालों ने काफी मिन्नतें की कि हम लोग काफी गरीब हैं और दहेज में बाइक नहीं दे सकते. इसके बाद दूल्हे ने बारात लाने से इनकार कर दिया. दुल्हन का कहना है कि युवक उसके साथ एक साल से शारीरिक संबंध बना रहा था और अब वो शादी से इंकार कर रहा है.
एसपी ने क्या बताया
इस मामले में एसपी सिटी रविंद्र कुमार का कहना है की बारादरी थाना क्षेत्र निवासी एक युवती ने आरोप लगाया है कि जिस युवक से उसकी शादी तय हुई थी उसने दहेज में उससे शादी वाले दिन बाइक मांगी. लड़की वाले काफी गरीब हैं वे बाइक देने में सक्षम नहीं हैं जिस वजह से उसने बारात लाने से इनकार कर दिया है. उसके खिलाफ रेप और दहेज अधिनयम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
काफी गरीब हैं
गौरतलब है कि लड़की वाले काफी गरीब परिवार से हैं. लड़की के पिता विकलांग हैं. लकड़ी के साथ लड़के ने एक साल तक शारीरिक संबंध भी बनाए हैं. ऐसे में अब लड़की वालों की काफी बदनामी हो रही है.
Kanpur News: फोटोग्राफर लेकर नहीं आया था दूल्हा, दुल्हन ने शादी से किया इंकार, फिर हुआ ये