Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में बीती रात 15 सितंबर (रविवार) को दो समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए. जिसके बाद रात भर हंगामा रहा. वहीं पुलिस को रात भर मशक्कत करनी पड़ी, जिसके बाद मामला सुबह जाकर सुलझ सका. बारादरी थाना क्षेत्र के जोगी नवादा में बारावफात के जुलूस को निकाला जा रहा था, तभी हिंदू समुदाय के लोगों ने जुलूस का विरोध कर दिया और जुलूस नहीं निकलने दिया.


वहीं जोगी नवादा में कुछ दिनों पहले सावन महीने में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कांवड़ नहीं निकलने दी थी. जिसके बाद अब हिंदू समुदाय के लोगों ने बारावफात के जुलूस को नहीं निकलने दिया. हिंदू समुदाय के लोग बड़ी संख्या में इक्कठे हो गए और जुलूस के सामने आ गए. जिसके बाद दोनों तरफ से जमकर नारेबाजी होने लगी. वहीं मौके पर मौजूद पुलिस ने किसी तरह स्थिति को संभालने का प्रयास किया, रात भर पुलिस दोनों समुदाय के बीच दीवार बनकर खड़ी रही.


पुलिस के सामने जमकर हुई नारेबाजी


पुलिस ने बारावफात के जुलूस को दूसरे रास्ते से निकालने के लिए कहा तो मुस्लिम समुदाय के लोग राजी नहीं हुए और जिस रस्ते का विरोध था उसी रास्ते पर जाने की जिद पर अड़ गए. दोनों तरफ से जमकर नारेबाजी होती रही और पुलिस दोनों समुदाय के लोगों को समझाने का प्रयास करती रही. पुलिस ने बड़ी ही समझदारी का परिचय देते हुए रात भर वार्ता का दौर जारी रखा और आखिरकार पुलिस को कामयाबी मिल ही गई. सुबह 6 बजे दोनों पक्ष अपने-अपने घरों को चले गए.


मौर्या गली में आमने-सामने आए दो समुदाय के लोग


इस मामले पर एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि बारादरी थाना क्षेत्र के जोगी नवादा में पिछले सालो में विवाद की स्थिति बनी थी जिसका निस्तारण कर दिया गया था और दोनों पक्षों की सहमति से जुलूस भी निकाला जा रहा था. अब मौर्या गली में दोनों समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए थे और वो अपनी-अपनी  बाते रख रहे थे और सुबह दोनों पक्ष अपने आप सड़क से हट गए.


PM मोदी के जन्मदिन पर BJP शुरू करेगी सेवा पखवाड़ा, स्कूल-अस्पतालों में भी चलेगा स्वच्छता अभियान