UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) में एक स्कूल के प्रिंसिपल को महिला टीचर्स पर कथित रूप से पथराव करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. प्रिंसिपल खुर्शीद अली (Khurshid Ali) पर महिला टीचर्स के गुप्त रूप से वीडियो बनाने का आरोप लगाया गया है. दूसरी तरफ प्रिंसिपल खुर्शीद अली ने आरोप लगाया है कि टीचर्स बच्चों को पढ़ाने के बजाय अपने लैपटॉप पर काम कर रही थीं.


महिलाओं के छुपकर बना रहा था वीडियो


घटना फरीदपुर के सैदपुर प्राथमिक विद्यालय में हुई और घटना का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. अली ने मीडिया को बताया कि वह स्कूल के वरिष्ठ अधिकारियों के सामने सबूत के तौर पर पेश करने के लिए वीडियो बना रहे थे. वहीं टीचर्स का आरोप है कि जब उन्होंने प्रिंसिपल का गुपचुप तरीके से वीडियो बनाने का विरोध किया तो वह नाराज हो गए.


Mau Crime News: घोसी में दो नाबालिग बहनों के साथ रेप, 5 गिरफ्तार, गांव में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात


विरोध करने पर शुरू कर दी मारपीट


ऐसे आरोप हैं कि प्रिंसिपल ने महिला टीचर्स के साथ गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी और फिर उन पर पथराव कर दिया. यहां तक कि महिलाओं का मोबाइल भी छीनने का प्रयास किया. स्कूली बच्चे इस पूरे घटनाक्रम के चश्मदीद गवाह थे. बाद में स्कूल की महिला और पुरुष टीचर्स ने घटना के वीडियो के साथ बेसिक शिक्षा अधिकारी से शिकायत की जिसके बाद प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई की गई.


ये भी पढ़ें -


Hardoi Crime News: युवती ने लगाया शादी का झांसा देकर रेप का आरोप, केस दर्ज कर आरोपी गिरफ्तार