Bareilly News: हिंदुस्तान की सरजमीं पर रहने वाले कुछ कट्टरपंथी लोगों को पाकिस्तान (Pakistan) से ज्यादा मोहब्बत है. यही वजह है कि वे कभी पाकिस्तान की तारीफ करते हैं, कभी पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हैं तो कभी पाकिस्तान जिंदाबाद के गाने लगाते हैं. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बरेली के भुता थाना क्षेत्र के गांव सिघाई में सामने आया है.
एक युवक ने शिकायत की
यहां एक कट्टरपंथी की दुकान पर पाकिस्तान जिंदाबाद का गाना बज रहा था. एक युवक ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया और थाने में शिकायत की. वीडियो वायरल होते ही हड़कंप मच गया. पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
एसपी ने क्या बताया
एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल का कहना है कि पाकिस्तान जिंदाबाद का गाना बजाने का एक वीडियो वायरल हुआ है. इस मामले में एक शख्स ने मुकदमा दर्ज कराया है. वीडियो को आधार मानकर एफआईआर दर्ज की गई है. आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
आरोपी के घर वालों ने क्या कहा
इस मामले में आरोपी के भाई सद्दाम हुसैन का कहना है कि उसका भाई यूट्यूब पर पाकिस्तान जिंदाबाद का गाना सुन रहा था. उसने पहली बार ये गाना सुना था. उससे पहले उसने कभी भी ये गाना नहीं सुना. वहीं आरोपी की मां का कहना है कि उसके बेटे से जो भी गलती हो गई है उसके लिए उसे माफ कर दिया जाए. अब आगे से कभी भी ऐसी गलती नहीं होगी.
बातों में विरोधाभास
हालांकि आरोपी की मां और भाई दोनों की बातों में विरोधाभास है क्योंकि आरोपी का भाई कह रहा है की उनका भाई पाकिस्तान जिंदाबाद का गाना अपने मोबाइल में सुन रहा था जबकि मां का कहना है कि उनका बेटा तो दुकान से सामान दे रहा था जबकि जो व्यक्ति सामान लेंने आया था वो अपने मोबाइल में ये गाना चला रहा था.
इससे पहले भी लगे थे नारे
बता दें कि इससे पहले हाफिजगंज थाना क्षेत्र के रिठौरा में भी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी की जीत की खुशी में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए थे. वहीं भुता थाना के इंस्पेक्टर राजेश कुमार का कहना है कि इस मामले में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.