Bareilly News: BJP विधायक के ड्राइवर का ऑडियो वायरल, अवैध टैक्सी स्टैंड चलाने पर पैसे मांगने का लगा आरोप
Bareilly: बिथरी चैनपुर (Bithri Chainpur) विधानसभा सीट से बीजेपी (BJP) विधायक डॉ राघवेंद्र शर्मा के ड्राइवर का ऑडियो वायरल हो रहा है. जिसमें अवैध टैक्सी स्टैंड से पैसे मांगने की बात कही जा रही है.
UP News: बरेली (Bareilly) के बिथरी चैनपुर (Bithri Chainpur) विधानसभा सीट से बीजेपी (BJP) विधायक डॉ राघवेंद्र शर्मा के ड्राइवर लव कुश का ऑडियो वायरल (Viral Audio) हो रहा है. बीजेपी विधायक के ड्राइवर के इस वायरल ऑडियो की चर्चा हर तरफ हो रही है. ड्राइवर इस ऑडियो में अवैध टैक्सी स्टैंड चलाने वाले को फोन करके पैसे की मांग कर रहा है. अब विधायक ने इसको अपने खिलाफ साजिश करार दिया है.
क्या बोले बीजेपी विधायक?
बीजेपी विधायक डॉ राघवेंद्र शर्मा के ड्राइवर का एक ऑडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो अवैध टैक्सी स्टैंड चलाने वाले से पैसे की मांग कर रहा है. बताया जा रहा है कि ड्राइवर ने इस ऑडियो में अवैध स्टैंड चलाने वाले से 60 हजार रूपए मांगे हैं. हालांकि इन आरोपी को बीजेपी विधायक ने खारिज कर दिया है.
विधायक का कहना है कि ये हमारे खिलाफ साजिश है क्योंकि खुद उन्होंने ही अवैध टैक्सी स्टैंड चलाने के लिए मना किया है. इस मामले में वादी सुमित शर्मा ने अवैध स्टैंड चलाने वालों के खिलाफ सुभाष नगर थाना में केस भी दर्ज कराया है. सुमित का कहना है कि अवैध स्टैंड चलाने वालों से उसे जान का खतरा है.
वायरल ऑडियो की नहीं हुई है पुष्टि
विधायक ने इस मामले में खुद एसएसपी को फोन कर अवैध टैक्सी स्टैंड बंद करवाने की मांग की है. हालांकि वायरल ऑडियो की अभी तक कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. बता दें कि पिछले दिनों यूपी सरकार ने एक आदेश जारी किया था. जिसमें राज्य के सभी जिलों में अवैध बस और टैक्सी स्टैंड हटाने की बात कही थी. इस मामले में सरकार ने सभी जिले से की गई कार्रवाई पर एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट भी मांगी थी.
ये भी पढ़ें-
Prayagraj News: क्या आजम खान को आज मिलेगी बेल, शाम को इलाहाबाद HC में होगी जमानत अर्जी पर सुनवाई