UP News: बरेली (Bareilly) में बीजेपी के वरिष्ठ नेता अर्जुन कुमार अग्रवाल (Arjun Kumar Aggarwal) पर आरोप है कि वे अपने साथियों के साथ मिलकर बुजुर्ग दंपत्ति के घर घुस गए. इसके बाद उन्होंने बुजुर्ग दंपत्ति और उनकी बेटी को बेरहमी से पीटा. अर्जुन अग्रवाल मंत्री कपिल देव अग्रवाल (Kapil Dev Aggarwal) के समधी हैं. पीड़ित परिवार का आरोप है कि जब बीजेपी नेता अपने 15-20 गुर्गों के साथ उनके घर में घुसकर मारपीट कर रहे थे तो पुलिस घर के बाहर खड़ी तमाशबीन बनी हुई थी.


हालांकि पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर बीजेपी नेता सहित 15-20 अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पीड़िता देवयानी मदान, डॉ प्रमोद मदान और अंशु मदान ने बताया कि प्रॉपर्टी विवाद में उनसे मारपीट की गई. अर्जुन कुमार अग्रवाल, उनके परिवार के सदस्य और 15-20 अज्ञात लोगों ने मंगलवार को घर में घुसकर बेरहमी से मारपीट और लूटपाट की. इन सभी ने तीनों को लाठी डंडों से पीट-पीट कर लहूलुहान कर दिया.


मकान को लेकर विवाद में शुरू हो गई मारपीट


शहर कोतवाली थाना क्षेत्र की पॉश कॉलोनी रामपुर गार्डन में डॉ प्रमोद मदान और उनकी पत्नी अंशु मदान रहते हैं. उनकी बेटी देवयानी मदान बरेली के कॉन्वेंट स्कूल में टीचर है और वह डोहरा रोड स्थित कालोनी में रहती है. आरोप है प्रॉपर्टी के विवाद में जबरन घर में पति-पत्नी और बेटी को डंडों से पीटा गया है. कई बार पुलिस को कॉल की गई लेकिन पुलिस समय पर नहीं पहुंची. उधर, एसएसपी अखिलेश चौरसिया ने बताया कि एक मकान को लेकर विवाद है. डॉक्टर प्रमोद मदान अपनी पत्नी के साथ रहते हैं. दूसरे पक्ष का कहना है कि हम वहां पूजा करने गए थे. इसी दौरान दोनों में मारपीट हुई है. इसमें एक पक्ष द्वारा तहरीर दी गई है, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. अभी पता चला है कि दूसरा पक्ष भी तहरीर लेकर आ रहा है. मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी. 


ये भी पढ़ें -


Atiq Ahmed News: बाहुबली अतीक अहमद पर प्रशासन का जबरदस्त एक्शन, प्रयागराज में सवा अरब से ज्यादा की संपत्ति कुर्क