Bareilly News: सावन में मीट की दुकान बंद करवाने के फैसले पर बवाल, बीजेपी नेता पर हमला, पुलिस ने 4 को हिरासत में लिया
बरेली में सावन के अवसर पर मीट की दुकान बंद कराने के मेयर के फैसले पर बवाल हो गया. यहां एक रेस्तरां बंद कराने के बाद स्थानीय लोगों ने बीजेपी नेता अंकित भाटिया पर हमला कर दिया.
UP News: बरेली (Bareilly) के मेयर उमेश गौतम (Mayor Umesh Gautam) ने सावन महीने (Sawan Month) में मीट की दुकानों को बंद करवाने का आदेश दिया था जिसका पालन कराने पर सावन के पहले ही दिन हंगामा हो गया. रेस्टोरेंट संचालकों को लगा कि बीजेपी (BJP) नेता अंकित भाटिया (Ankit Bhatia) के कहने पर नगर निगम (Municipal Corporation) की टीम कार्रवाई करने आई थी. जिसके बाद मुस्लिम समुदाय (Muslim Community) के लोग अंकित भाटिया के पास पहुंचे और वहां मौजूद सभी लोगों पर लाठी-डंडों और तलवार से हमला कर दिया. वही इस घटना का सीसीटीवी (CCTV) भी सामने आया है.
तलवार और चाकू से किया हमला, अंकित का आरोप
सीसीटीवी में साफ साफ दिखाई दे रहा है कि कुछ लोग भाजपा नेता अंकित भाटिया को मारने के लिए आ रहे है. अंकित कुछ समझ पाते उससे पहले ही उन लोगों ने अंकित और उनके साथ मौजूद सभी लोगो को जमकर पीटा. अंकित का आरोप है की इस पर तलवार और चाकू से हमला किया गया है जिस वजह से उसके काफी चोट आई है. अंकित को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मेयर की चिट्ठी हुई वायरल
वहीं, इस मामले में एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज का कहना है कि मेयर की चिट्ठी वायरल हुई जिसमें लिखा गया है कि सावन महीने मीट की दुकानें बंद रखी जाएं. उसी का पालन कराने के लिए नगर निगम की टीम आज प्रेमनगर थाना क्षेत्र के जनकपुरी स्थित एक चिकन बिरयानी के रेस्टोरेंट पर पहुंची. निगम की टीम जैसे ही कार्रवाई करके निकली उसके तुरंत बाद दबंगों ने अंकित भाटिया पर हमला कर दिया. इस मामले 5 नामजद और कई अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. अभी 4 लोगों को हिरासत में लिया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें-