Salman Khurshid Book Controversy: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की किताब पर बवाल मचा हुआ है. बरेली के बिथरी चैनपुर से भारतीय जनता पार्टी के विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल (Pappu Bhartaul) ने सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि ऐसे नेताओं की विचारधारा की वजह से कांग्रेस टूट रही है और खत्म हो रही है. ऐसे नेताओं को पाकिस्तान बॉर्डर पर भेज देना चाहिए. वहीं, विधायक ने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि कांग्रेस सिर्फ चार-पांच साल ही बची है.


भारतीय जनता पार्टी के विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल ने कहा कि सलमान खुर्शीद हिन्दुओं के वोट से ही नेता बने हैं. फर्रुखाबाद में जहां से वो चुनाव लड़ते हैं, वहीं मंच से कह देते हिन्दू आतंकी है लेकिन वहां उन्होंने नहीं कहा. सलमान खुर्शीद अब विवादित किताब लिख रहे हैं. जिस पार्टी में वो हैं उसमें भी कई सारे हिन्दू हैं. उन्हें हिन्दू सबक सिखाएंगे. हिन्दू वक्त का इंतजार कर रहा है. पप्पू भरतौल ने कहा, 'चुनाव में जनता ऐसे लोगों को सबक सिखाएगी. मुझे लगता है कि कांग्रेस भी उनको टिकट नहीं देगी. कांग्रेस में सलमान खुर्शीद जैसे नेताओं की विचारधारा के लोग हैं इसीलिए कांग्रेस टूट रही है. कांग्रेस खत्म हो रही है. पड़ोसी जिले से जितिन प्रसाद आये हैं, ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी में शामिल हुए हैं. जितने भी कांग्रेसी हैं, जो हिंदुत्व को मानते हैं वो सभी बीजेपी में आ रहे हैं.' 


बीजेपी विधायक ने जमकर बोला हमला 


बीजेपी विधायक ने आगे कहा, 'मैं भारत सरकार से निवेदन करना चाहता हूं कि ऐसे व्यक्ति को पाकिस्तान बॉर्डर पर छोड़ देना चाहिए. वहां उसका निर्णय हो जाएगा. जिसके लिए बयान दे रहे हैं वो वहीं चले जाएं.' उन्होंने आगे कहा, 'ये शुक्र करो ये भारत है, यही बात उन्होंने मुस्लिम कंट्री में कही होती तो उनको बीच चौराहे पर कट्टरपंथी फांसी पर लटका देते. ये हिंदुस्तान है. यहां आज़ादी है. लेकिन इतनी भी आज़ादी नहीं है मोदी और योगी की सरकार में कि हिंदुत्व पर हमला करें या सरकार पर कोई टिप्पणी करें.


ये भी पढ़ें :-


UP Election 2022: गोरखपुर में अखिलेश यादव की जनसभा, कहा- बीजेपी का सफाया होना निश्चित है


Zika Virus in Kanpur: कानपुर में जीका वायरस के 13 नए केस, अब तक 121 मामले दर्ज