बरेली: सिरफिरे देवर ने सिलबट्टे से वार कर भाभी की हत्या, 6 साल की बेटी ने घटनाक्रम के बारे में बताया
बरेली में एक देवर ने भाभी की सिलबट्टे से कूचकर हत्या कर दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बरेली के सुभाषनगर थाना क्षेत्र की शांति विहार कालोनी में सिरफिरे देवर ने अपनी भाभी की सिलबट्टे से कूचकर हत्या कर दी. हमले के बाद आरोपी फरार हो गया. छह वर्ष की मासूम ने पुलिस को घटना के बारे में बताया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
दरअसल, सुभाषनगर थाना क्षेत्र की शांति विहार कालोनी में नितिन अपनी पत्नी और बच्चे के साथ रहता था. नौकरी के सिलसिले में वह कासगंज गया हुआ था. देर रात में नितिन के भाई आकाश ने अपनी भाभी पर सिलबट्टे से वार करके उसकी हत्या के दी. घर में लहूलुहान शव को देखकर आकाश फरार हो गया. घटना के वक्त घर में नितिन की 6 वर्षीय बेटी थी.
पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया
वह रात भर अपनी मां के शव को देखकर रोती रही लेकिन उसे पुलिस तक पहुंचने का कोई रास्ता नहीं मालूम था. सुबह जब पड़ोसियों ने घर में देखा तो पुलिस को घटना की जानकारी दी. हत्या की सूचना मिलते ही सुभाष नगर पुलिस भी मौके पर आ गई और फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया. इसी बीच पुलिस टीम ने मृतक महिला की 6 वर्षीय बच्ची से पूछा कि घटना कैसे हुई तो उसने बताया कि उसके चाचा आकाश ने हीं उसकी मां की सिर कूचकर कर हत्या कर दी और अब फरार हो गए हैं.
पुलिस ने घटना के बाद महिला के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कानूनी कार्रवाई कर रही है. उधर जैसे ही पुलिस ने मृतक महिला के मायके वालों को घटना की जानकारी दी तो वह भी थाने पहुंच कर आरोपी के खिलाफ तहरीर दे रहे हैं. फिलहाल पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुट गई है.
मामले की जाच मं जुटी पुलिस
घटना के बाद मौके पर पहुंचे एसपी सिटी रविंद्र कुमार का कहना है कि यूपी 112 के माध्यम से सुभाष नगर पुलिस को एक महिला की हत्या की सूचना मिली थी. सूचना मिलने पर सुभाष नगर पुलिस मौके पर पहुंची तो घर पर मौजूद 6 वर्षीय बच्ची ने बताया कि उसके चाचा ने उसकी मम्मी की हत्या कर दी है. घटना के बाद पुलिस ने मृतक महिला के पति और मायके वाले लोगों को घटना की जानकारी दी. फिलहाल पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें.