Bareilly News: बरेली में मंगलवार को नेशनल हाईवे (NH) किनारे नग्न हालत में एक महिला के मिलने से हड़कंप मच गया. महिला के शरीर पर चोटों के गंभीर निशान हैं. उस पर तेजाब (Acid) से भी हमला किया गया है. फिलहाल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. महिला को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया जा रहा है. महिला कुछ बोल भी नहीं पा रही है.
पुलिस ने कराया अस्पताल में भर्ती
जिला अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझती इस महिला के साथ दरिंदगी की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. ऐसा लगता है की दरिंदों ने महिला को पहले बुरी तरह मारा पीटा, उसका गला दबाकर उसके ऊपर तेजाब से हमला कर दिया. इसके बाद उसे मृत जानकर दरिंदे वहां से फरार हो गए.
राहगीरों ने पुलिस को दी सूचना
दरअसल, मंगलवार की सुबह पुलिस को राहगीरों ने जानकारी दी कि एनएच 24 के किनारे फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र में एएनए कॉलेज के पास एक महिला नग्न अवस्था में गंभीर हालत में पड़ी हुई है. इसकी जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया. यहां से उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर में रेफर किया जा रहा है.
क्या कहा एसएसपी ने जानें
एसएसपी प्रभाकर चौधरी का कहना है कि महिला कुछ बोल नहीं पा रही है. उसने हाथ से लिखकर अपने पिता का नाम और पता बताया है. इसके बाद पुलिस उनके परिवार वालों से संपर्क कर रही है. मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.
जान से मारने की हुई कोशिश
जिला अस्पताल के डॉक्टर का कहना है कि एक युवती जिसकी उम्र करीब 25 साल है, उसे पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. ऐसा लगता है कि किसी ने उसे गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की है. उसके शरीर पर तेजाब से भी हमला किया गया है. महिला की हालत गंभीर होने की वजह से उसे लखनऊ रेफर किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें : UP Board Result 2023: यूपी बोर्ड में सफल स्टूडेंट्स को सीएम योगी ने दी बधाई, टॉपर्स को सरकार देगी बड़ा तोहफा