UP Assembly Election 2022: बरेली में बसपा सुप्रीमो मायावती ने मंडल की 25 सीटों के लिए रैली को संबोधित किया. अपने चालीस मिनट के भाषण के दौरान करीब 10 मिनट तक मायावती ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने प्रदेश की योगी सरकार पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि योगी सरकार में मुसलमान दहशत में है. प्रदेश में मुसलमानों के साथ सौतेला व्यवहार रहा है. मायावती ने बरेली के बीसलपुर रोड स्थित राधा माधव स्कूल के पास रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस की गलत नीतियों की वजह से अब ये केंद्र और राज्य से बाहर हो चुकी है. कांग्रेस दलित और आदिवासी समाज विरोधी रही है. कांग्रेस जब सत्ता में होती है और जब इनके अच्छे दिन होते है तो इन्हें दलितों, पिछड़ों की परवाह नहीं रहती है.


सपा बसपा पर लगाया ये आरोप
मायावती समाजवादी पार्टी पर भी जमकर बरसीं. उन्होंने कहा कि सपा की सरकार में ज्यादातर गुंडों माफियाओं का ही राज रहा है. बीजेपी सरकार की भी नीतियां जातिवादी और आरएसएस की नीति पर रही हैं. धर्म के नाम पर यहां पर तनाव और नफरत रही है. अपराध बढ़ा है. मायावती ने कहा कि दलितों पिछड़े वर्गों को भी बीजेपी सरकार में आरक्षण का लाभ नहीं मिल पा रहा है. बीजेपी सरकार ने सरकारी नौकरियों में भी आरक्षण का कोटा पूरा नहीं किया गया है.


मुसलमानों से सौतेला व्यवहार-मायावती
मायावती ने प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज इस सरकार में सबसे ज्यादा दुखी रहा है. यूपी में मुसलमानों के साथ सरकार का सौतेला व्यवहार रहा है. मुसलमानों को झूठे मुकदमों में फसाकर जेल में डाला गया. इस सरकार ने मुस्लिम समाज में दहशत पैदा की है. समाज के अन्य वर्ग के लोग भी काफी दुखी रहे हैं. दहशत के वातावरण में ये समाज काफी परेशान रहा. इस सरकार में प्रबुद्ध वर्ग भी परेशान रहा है. इनकी आर्थिक नीतियों के कारण गरीबी, बेरोजगारी बढ़ी है. चुनाव खत्म होने के बाद पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ा दिए जाएंगे. रोजगार नहीं मिलने की वजह से लोगों को पलायन भी करना पड़ा है. बसपा की सरकार में दलित और अन्य पिछड़े वर्ग को पूरा सम्मान मिला है.


सरकार बनने पर क्या काम करने को कहा
मायावती ने कहा कि हमारी सरकार बनने पर गरीबी और बेरोजगारी को दूर करने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे. किसानों को उनकी फसल का वाजिब दाम मिलेगा. केंद्र और यूपी सरकार के विवादित कानूनों को यहां लागू नहीं होने दिया जाएगा. हर स्तर पर उत्तर प्रदेश में कानून का राज कायम रहेगा. जिन बेगुनाह लोगों को फसाकर जेल में डाला गया है. उनकी जांच करवाकर उन्हें न्याय दिया जाएगा और ऐसे लोगो से जेल खाली कराकर अपराधियों को जेल में डाला जाएगा. जो कर्मचारी अपनी मांगों के लिए धरना प्रदर्शन करते है उनके लिए आयोग का गठन किया जाएगा.


कहने में कम, करने में विश्वास करते हैं-मायावती
मायावती ने कहा, जब यूपी में 2007 में विधानसभा चुनाव हुए थे तो ओपिनियन पोल बता रहे थे कि बसपा नंबर 3 पर रहेगी लेकिन बसपा नम्बर एक पर आई और जिसे नम्बर एक पर दिखाया वो नम्बर 3 पर चली गई. घोषणा पत्र के बहकावे में न आएं. हम घोषणापत्र नहीं लाते हैं. हम कहने में बहुत कम और कार्य करने पर ज्यादा विश्वास करते हैं. मायावती ने कहा कि आप सबको मतदान वाले दिन कुछ घंटों के लिए उपवास रखकर सबसे पहले कोरोना नियमों का पालन करते हुए वोट डालना है. आपका वोट कोई और न डाल सके इसका भी आपको ध्यान रखना है.


हमारी सरकार में भेदभाव नहीं होगा-मायावती
मायावती ने कहा, बरेली मंडल में सभी वर्गों और सभी धर्मों के लोग रहते हैं लेकिन यहां मुस्लिम समाज के लोग ज्यादा रहते हैं. मुस्लिम समाज ये सोचता है कि सपा में वो सुरक्षित है लेकिन ऐसा नहीं है. 5 सालों तक समाजवादी पार्टी ने उनसे काम लिया और फिर उनकी संख्या के हिसाब से उन्हें टिकट नहीं दिया गया. जबकि हमने जहां जहां उनकी संख्या ज्यादा है उन्हें टिकट दिया. आपके साथ हमारी सरकार में भेदभाव नहीं किया जाएगा. आपको ऐसा नहीं लगेगा कि आपके साथ सौतेला रवैया अपनाया जा रहा है. हमारी पार्टी किसी भी समाज, किसी भी धर्म के लोगों की उपेक्षा नहीं करती है. बरेली मंडल के लोगों से मेरा बहुत लगाव है. खासकर बदायूं के लोगों से ज्यादा लगाव है. उन्होंने लोगों से कहा कि अपनी बहन जी को पांचवी बार मुख्यमंत्री जरूर बनाये.


ये भी पढ़ें:


UP Election 2022: बीजेपी का चुनाव घोषणा पत्र आज जारी होगा, जानिए कब आएगा सपा और कांग्रेस का घोषणा पत्र


UP Election 2022: चंद्रशेखर आजाद ने बसपा को बताया सूखा पेड़, अखिलेश यादव के लिए कही यह बात