Bareilly News: बरेली में दबंगों ने की अंधाधुंध फायरिंग और चाकूबाजी, घर में घुसकर महिलाओं से की बदसलूकी
बरेली के किला थाना क्षेत्र के चंदन गांव में दबंगों ने जमकर फायरिंग की. इसके साथ ही दबंगों ने घर में घुसकर महिलाओं के साथ बदसलूकी भी की है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
UP News: बरेली के किला थाना क्षेत्र के चंदन नगर में पुलिस का खौफ खत्म हो गया है. शनिवार को दबंगों ने जमकर फायरिंग की. इसके साथ ही घर में घुसकर दबंगो ने चाकुओं से हमला किया और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. मौके पर पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर पथराव, फायरिंग और चाकूबाजी में घायल हुए लोगों को जिला अस्पताल में मेडिकल के लिए भेजा है.
घर में घुसकर महिलाओं से की बदसलूकी
दरअसल, बरेली के किला थाना क्षेत्र के चंदन नगर इलाके में मामूली कहासुनी पर एक दर्जन से अधिक लोगों ने चंदन नगर इलाके में धावा बोल दिया. जिसके बाद वहां पर पथराव, फायरिंग, मारपीट के साथ ही चाकू बाजी की घटना को अंजाम दिया गया. इसके साथ ही दबंगों ने घर में घुसकर महिलाओं के साथ बदसलूकी की. वही पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मौके पर पहुंची डायल 112 और थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस पीड़ित लोगों का बयान दर्ज कर रही है. पूरी गली और घर में पत्थर बिखरे पड़े हुए हैं. घर में सामान टूटा पड़ा हुआ है. फिलहाल पुलिस मुकदमा दर्ज कर दबंगों की तलाश में जुट गई है.
Banda Boat Accident: मंत्री राकेश सचान का फतेहपुर जिला प्रशासन पर आरोप, कहा- तुरंत तलाशी अभियान से बच सकती थीं कई जानें
पुलिस कर रही है मामले की जांच
वहीं दूसरा मामला इज्जतनगर का है, जहां पड़ोस में रहने वाले युवक ने भाई बहन के साथ मारपीट, गाली गलौज और छेड़खानी की. वहीं पूरी घटना की किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. पुलिस के किला और इज्जतनगर में हुई मारपीट, फायरिंग और पथराव की घटना का संज्ञान लिया है. एसपी सिटी रविंद्र कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. सोशल मीडिया पर मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है. दोनो ही मामलों में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है.
Har Ghar Tiranga: 'भारत में एक विधान, एक निशान और एक संविधान चलेगा', जेपी नड्डा का बड़ा बयान