Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में 4 जनवरी को प्रियंका गांधी की 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' थीम पर आयोजित मैराथन में भगदड़ मामले में प्रशासन ने कांग्रेसियों पर मुकदमा दर्ज किया है. कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अशफाक सकलेनी और कुछ अज्ञात कार्यकर्ताओं पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. उनपर कोरोना नियम तोड़ने का भी आरोप लगा है. कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पर यह मुकदमा इस मामले में हुई एक जांच के आधार पर दर्ज किया गया है. इस जांच को बरेली के जिलाधिकारी ने करवाया था.


कांग्रेस ने बताया साजिश


इस घटना को लेकर कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और पूर्व मेयर सुप्रिया ऐरन ने कहा था कि जब वैष्णो देवी में भगदड़ मच सकती है, ये तो बच्चियां हैं. ये इंसानी फितरत होती है, लेकिन मैं मीडियाकर्मियों से मांफी मांगती हूं, ये साजिश भी हो सकती है, कांग्रेस के बढ़ते जनाधार की वजह से इस तरह की साजिश हो सकती है.



घायल छात्राओं का कराया गया इलाज


इस घटना में छात्राएं भी घायल हुईं. घायल छात्राओं को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है. जानकारी के मुताबिक 108 एंबुलेंस के जरिए 3 छात्राओं को तुरंत अस्पताल भेजा गया. घटना के बाद शहर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची. पता लगाने की कोशिश हो रही है कि आखिर ये भगदड़ कैसे हुई.


जानिए- प्रियंका गांधी ने कैंपेन को लेकर क्या कहा?


प्रियंका गांधी ने इस कैंपेन को लेकर कहा था, 'हर तरफ, जहां देखो महिलाओं का शोषण किया जा रहा है. महिलाओं के जो अधिकार हैं, वो उनको नहीं मिल रहे हैं. मेरे मन में आया कि महिलाओं के लिए कुछ करना है और सबसे बड़ी बात हम यही कर सकते हैं कि आपको समझा सकें कि आप अपनी 'शक्ति' को पहचानिए.' उन्होंने आगे कहा, 'बहुत खुश हूं कि सभी पार्टियां समझ रही हैं कि अगर महिलाओं के लिए कुछ नहीं किया, तो वोट नहीं मिलेगा. आप समझिए कि इस छोटी सी पहल से सभी राजनीतिक पार्टियां जागरूक हो गई हैं.


ये भी पढ़ें :-


PM Modi Security Breach: PM मोदी की सुरक्षा में चूक को लेकर आई CM योगी की पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?


UP Election 2022: राजा भैया की पार्टी ने जारी की 11 उम्मीदवारों की लिस्ट, जानें- किसे मिला टिकट