Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली के सदर तहसील में घूसखोरी का मामला प्रशासन तक पहुंचने के बाद तहसीलदार और उनके अर्दली के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, मारपीट समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. इसके पहले डीएम ने अर्दली को सस्पेंड कर तहसीलदार को कलेक्ट्रेट से अटैच कर दिया था.


दरअसल कुछ दिन पहले तहसील में जमकर हंगामा हुआ और मारपीट हुई थी. तहसीलदार के पेशकार ने प्रदीप यादव नाम के व्यक्ति के खिलाफ सरकारी काम में बाधा देने आदि की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. दूसरे पक्ष ने भी रिश्वत लेने का आरोप लगाया था. तहसीलदार के अर्दली का रुपये लेते वीडियो भी वायरल हुआ था.


अर्दली अबरार अली को किया गया था सस्पेंड 


पुलिस ने इस मामले में प्रदीप यादव को जेल भेज दिया था जबकि रिश्वत लेने की जांच शुरू कर दी थी. इस बीच ये मामला शासन की जानकारी में आया जिसके बाद अफसरों ने कार्रवाई शुरू की और तहसीलदार शेरबहादुर सिंह को तहसील से हटा कर कलेक्ट्रेट से अटैच कर दिया था और अर्दली अबरार अली को सस्पेंड कर दिया था.


अब पुलिस की जांच के बाद दोनों पर खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, मारपीट, जान से मारने की धमकी समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.


रोहित सिंह सजवाण एसएसपी ने बताया कि एक रिटायर्ड शाखा प्रबंधक हैं. उनके द्वारा एक प्रार्थना पत्र थाना कोतवाली में दिया गया कि किसी काम के एवज में तहसीलदार और उनके अर्दली द्वारा उनसे कुछ पैसे लिए गए थे, और जब वो काम नहीं हो पाया तो वो पैसा मांगने गए तो वहां पर उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया. मारपीट की गई और दूसरी तरफ से उनके खिलाफ मुकदमा भी पंजीकृत है. 


इसे भी पढ़ें:


Hamirpur News: हमीरपुर में पानी के लिए तरसते लोगों ने किया चक्का जाम, घंटों हंगामे के बाद प्रशासन ने लिया ये एक्शन


Shamli News: शामली में धधकती आग का गोला बना ट्रैक्टर, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो