बरेली कॉलेज (Bareilly College) में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) कार्यकर्ताओं द्वारा तोड़फोड़ के मामले ने तूल पकड़ लिया है. हंगामे के बाद बरेली कॉलेज के कर्मचारियों ने कॉलेज को अनिश्चितकाल के लिए बंद करने का ऐलान किया है. नाराज कर्मचारियों ने कॉलेज के गेट पर ताला जड़ दिया है. वहीं कॉलेज में सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन को भी तैनात कर दिया गया है. कॉलेज के कर्मचारियों का कहना है कि जब तक एबीवीपी के कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं होती है तब तक इसी तरीके से हड़ताल जारी रहेगी.
वहीं, बरेली कॉलेज के प्राचार्य अनुराग मोहन ने इस बारे में जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि कॉलेज में 18 तारीख को दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई थी जिसके बाद यहां के कर्मचारियों में आक्रोश है. उन्होंने कहा कि शिक्षा के मंदिर में इस तरह की अराजकता बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
प्राचार्य ने आगे बताया कि प्रशासन के अधिकारी कॉलेज आए हैं. अधिकारियों ने एबीवीपी के छात्रों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. वहीं छात्र हित को देखते हुए 27 तारीख को केवल स्कॉलरशिप फॉर्म जमा करने के लिए कॉलेज खोला जाएगा.
वहीं बरेली कॉलेज की प्राचार्य वंदना शर्मा ने बताया कि छात्रों ने बवाल के दौरान प्राचार्य की कुर्सी भी हटा दी थी जिसके बाद यहां के सभी कर्मचारियों और स्टाफ में आक्रोश है. उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस के आला अधिकारियों को दोषी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई के लिए तहरीर भी दी गई थी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिस वजह से कॉलेज के कर्मचारियों ने हड़ताल का ऐलान किया है.
ये भी पढ़ें: