Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां मामूली सी बात पर एक युवक को चलती बस से धक्का दे दिया गया और ये सब किसी और ने नहीं बल्कि खुद बस कंडक्टर ने किया, इस युवक की सिर्फ इतनी सी गलती थी कि उसके हाथ में जली हुई सिगरेट थी, लेकिन उसे समझा कर सिगरेट बुझाने की बजाय कंडक्टर ने खुद ही उसे सजा दे डाली और चलती हुई बस से उसे धक्का दे दिया, जिससे ये युवक घायल हो गया. 


चलती बस से युवक को धक्का देने की ये घटना बरेली की बताई जा रही है. खबर के मुताबिक पीड़ित युवक का नाम धर्मपाल है. धर्मपाल गुरुवार सुबह अपने घर से दफ्तर जाने के लिए निकला था. उसका दफ्तर रुद्रपुर में है जिसके लिए उसने बस ली. बस पकड़ते समय उसके हाथ में एक जली हुई सिगरेट थी और वो धूम्रपान कर रहा था. बस इसी बात पर बस के कंडक्टर को गुस्सा आ गया और उसने आव देखा न ताव, युवक को चलती हुई बस से नीचे की ओर धक्का दे दिया. इससे पहले कि युवक कुछ समझ पाता वो धड़ाम से नीचे सड़क पर जा गिरा. गनीमत ये रही कि उस वक्त पीछे से सड़क पर कोई दूसरा वाहन नहीं आ रहा था. बस से गिरने की वजह से धर्मपाल को चोटें भी आईं हैं. 


बस से गिरने पर शख्स को आई कई चोटें


इस घटना के बाद धर्मपाल ने अपने भाई को फोन किया और पूरी घटना के बारे में जानकारी दी. परिजनों ने पूरे मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस स्टेशन में कराई है. पीड़ित को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है. फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. इस बारे में और जानकारी देते हुए इज्जतनगर थाने के एसएचओ सतीश यादव ने कहा, " इस मामले में अभी तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है क्योंकि हमें अभी तक पीड़ित परिवार की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है." 


ये भी पढ़ें- UP Politics: अखिलेश यादव की बढेगी मुश्किलें! लखनऊ की MP-MLA कोर्ट में हुई FIR, जानिए वजह