Bareilly Congress Marathon: बरेली में 4 जनवरी को विशप इंटर कॉलेज ग्राउंड में कांग्रेस की 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' मैराथन हुई. इसमें कड़ाके की ठंड को दरकिनार करते हुए 5000 से ज्यादा लड़कियां शामिल हुईं. विनीता गुज्जर इस मैराथन की विजेता रहीं जिन्हें पुरस्कार में स्कूटी दी जाएगी. इसके अलावा द्वितीय स्थान पर रहीं 25 लड़कियों को स्मार्टफोन दिए जाएंगे. पुरस्कार वितरण के लिए अलग से कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.


पूरे प्रदेश में मैराथन आयोजित कर रही है कांग्रेस


इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी राजनीति में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने और महिलाओं के सशक्तिकरण के नारे के साथ उतरी है. इस अभियान को आगे बढ़ाने के लिए पार्टी ने 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' का नारा दिया है और इसी नारे के साथ पूरे प्रदेश में लड़कियों की मैराथन आयोजित कर रही है.


यूपी में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले पार्टी की तरफ से इस मुहिम को जोर शोर से आगे बढ़ाया जा रहा है. 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' मुहिम को लेकर यूपी में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं. इतना ही नहीं, महिलाओं को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस पार्टी चुनाव में महिलाओं को टिकट देने के लिए भी बड़ा एलान कर चुकी है. इस मुहिम के पीछे पार्टी का उद्देश्य महिलाओं को अपने साथ जोड़ने का है. 


PM Modi Security Breach: PM मोदी की सुरक्षा में चूक को लेकर आई CM योगी की पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?


UP Election 2022: अजय कुमार लल्लू ने बीजेपी और सपा पर बोला हमला, 'शोले' फिल्म का जिक्र करते हुए कही ये बात