Bareilly News: यूपी के बरेली में एक 6 साल की बच्ची ने अपने पिता के कातिलों को सजा दिलवाई है. इस बच्ची की आंखों के सामने ही मां और उसके प्रेमी ने बच्ची के पिता की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी थी. इस केस में बच्ची को चश्मदीद गवाह बनाया गया था और बच्ची ने कोर्ट में जाकर गवाही दी, जिसके बाद मां और उनके प्रेमी को कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है. बरेली की एडीजीसी कोर्ट ने एक साल के अंदर हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई है. 


बरेली के चर्चित सुभाष नगर थाना क्षेत्र के वैष्णो धाम कॉलोनी में 2 जून 2022 को संजय गुप्ता की हत्या करने के मामले में बरेली कोर्ट ने 1 साल के अंदर अपना फैसला सुना दिया है. कोर्ट ने इस मामले में मृतक की पत्नी ज्योति और प्रेमी अब्बास को उम्र कैद की सजा के साथ 40000 रुपये का जुर्माना भी लगाया है. दोनों के प्रेम-प्रसंग के बीच में उसका पति रोड़ा बन रहा था, जिसकी वजह से उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया था. इस घटना को उनकी 6 साल की बच्ची निशी ने अपनी आंखों से देखा था. 


बच्ची ने कोर्ट बताया कैसे हुई हत्या
बच्ची ने बताया कि पहले उसकी मां ने पापा के खाने में नशे की गोली डाल दी और फिर जब वो बेहोश हो गया तो मां और उसके प्रेमी ने चुनरी से गला घोंटकर हत्या कर दी और बल्ली से सिर कुचल कर मौत के घाट उतार दिया था. बच्ची ने अपने ताऊ को पूरी घटना बता दी थी, वहीं मृतक संजय की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर में और शरीर पर चोटों के निशान पाए गए थे. पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए प्रेमी अब्बास और प्रेमिका ज्योति को हत्या के आरोप में जेल भेज दिया था. 


बच्ची ने बताया कि मां ने धमकी दी थी अगर किसी को तुमने बताया कि पापा की मैंने हत्या की है तो मैं तुम्हे भी मार दूंगी, जिससे बच्ची सहम गई, लेकिन बच्ची ने हिम्मत दिखाते हुए कोर्ट में गवाही दी. बच्ची की ताई कुसुम का कहना है कि देवर की हत्या में दोनों को फांसी की सजा मिलना चाहिए. बच्ची अब हमारे पास ही रह रही है. मृतक संजय अपनी पत्नी व बच्चों के साथ वैष्णोधाम कॉलोनी में किराए पर रहता था. वह परिवार के जीवन यापन के लिए गाड़ी चलाता था. घर से बाहर रहने के दौरान ज्योति अपने प्रेमी अब्बास को घर पर बुला लेती थी.


मासूम बच्चे ने अपनी मां को अब्बास के साथ देखा तो पिता को पूरी बात बता दी. संजय इस बात का विरोध किया तो ज्योति ने प्रेमी के साथ मिलकर उसे रास्ते से हटाने की योजना बना ली. 2 जून 2022 को ज्योति ने खाने में नशे की गोलियां देकर उसे बेहोश कर दिया और फिर प्रेमी अब्बास को बुला लिया. दोनों ने मिलकर दुपट्टे से उसका गला घोंटा और फिर उसके सिर में कई वार कर हत्या कर दी. सारा वाकया मासूम बच्ची ने खिड़की से देखा और सहम गई. ज्योति ने अपने नंदोई को फोन करके बताया कि संजय की हालत खराब है और फिर घर से निकल गई. 


ये भी पढ़ें- Sanjeev Jeeva Murder: जीवा हत्याकांड में CCTV से खुलासा, कैसरबाग बस अड्डे पर दिखा आरोपी विजय, रड़ार पर मददगार