बरेली: भाई ने नया मोबाइल खरीदने के लिए रुपये नहीं दिए तो बड़ी ही बेरहमी से चचेरे भाई ने उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने कातिल भाई को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया है. ये सनसनीखेज घटना बरेली के बहेड़ी थाना क्षेत्र में गांव बड़ौरा की है. पुलिस की गिरफ्त आए शातिर शख्स की पहचान बहेड़ी निवासी सौरभ के रूप में हुई है. सौरभ ने 3 दिन पहले अपने ही चचेरे भाई अभिषेक की हत्या कर दी थी.
चचेरे भाई ने रची साजिश
हत्या का खुलासा करते हुए एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने बताया कि तीन दिन पहले सौरभ और अभिषेक उत्तराखंड से बरेली आ रहे थे. तभी मोबाइल खरीदने को लेकर उसने अपने भाई अभिषेक से 12 हजार रुपये की डिमांड की. पैसे ना देने पर सौरभ ने अभिषेक की हत्या को लेकर ऐसी साजिश रची जिसे जानकर लोगों की रूह कांप गई.
फावड़े से काट दी गर्दन
सौरभ ने शराब खरीदी और अपने भाई अभिषेक के साथ जाम लड़ाए. इसके बाद सौरभ ने शराब के नशे में फावड़े से गर्दन काटकर अभिषेक की हत्या कर दी. हत्या करने के बाद आरोपी ने अभिषेक की जेब से 12 हजार रुपये और मोबाइल फोन निकाल लिया. आरोपी सौरभ ने गांव जाकर अभिषेक का मोबाइल बेच दिया और 12 हजार रुपये में नया मोबाइल खरीद लिया.
पैसा देने से किया इनकार
एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने ये भी बताया कि अभिषेक गुरुग्राम में नौकरी करता था और अपनी बहन की शादी में मोटरसाइकिल गिफ्ट करने के लिए 15 हजार रुपये लेकर घर आ रहा था. जैसे ही सौरभ को ये पता चला कि अभिषेक के पास 15 हजार रुपये हैं तो उसने अभिषेक से पैसे की डिमांड की. बहन की शादी का हवाला देते अभिषेक ने पैसा देने से इनकार कर दिया. अभिषेक को इस बात का इल्म ही नहीं था कि चचेरा भाई सौरभ एक मोबाइल के लिए उसकी हत्या कर देगा.
परिजनों ने शुरू की खोजबीन
एसएसपी ने बताया कि वापस आते वक्त अभिषेक अपने रिश्तेदार के निजी कार्यक्रम में शामिल होने उत्तराखंड चला गया और उत्तराखंड से वापस आते समय सौरभ और अभिषेक साथ थे. लेकिन, इस बीच पैसे न मिलने पर सौरभ ने अभिषेक की हत्या कर दी और घर आ गया. दो दिन तक अभिषेक घर नहीं पहुंचा जिसके बाद परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की.
सिर पर किए कई वार
अभिषेक के परिजनों ने पुलिस में शिकायत करते हुए चचेरे भाई सौरभ पर शक जाहिर किया. इसके बाद पुलिस ने सौरभ को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो अभिषेक की हत्या का राज खुल गया. पुलिस ने सौरभ की निशानदेही पर अभिषेक का शव बरामद कर लिया है. शव की पहचान ना हो पाए इसलिए आरोपी ने सिर पर कई वार भी किए थे और कपड़े जलाकर दूर फेंक दिए थे.
ये भी पढ़ें: