Faridpur News: बरेली (Bareilly) के फरीदपुर (Faridpur) थाना क्षेत्र में एसबीआई बैंक (SBI Bank) की शाखा में एक व्यापारी के 6 लाख रुपए की चोरी हो गई. घटना के बाद व्यापारियों ने बैंक परिसर में ही धरना प्रदर्शन किया. व्यापारियों के हंगामे के बाद बैंक मैनेजर ने चोरी की एफआईआर (FIR) दर्ज कराई है. उधर बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक संदिग्ध युवक बाहर निकलते हुए नजर आ रहा है.
क्या है पूरा मामला?
घटना के बाद पीड़ित कारोबारी डब्लू भारद्वाज (Dabloo Bhardwaj) का कहना है कि सुबह 11 बजे मैं बैंक में कैश जमा करने आया था लेकिन कैशियर कुछ काम कर रहे थे तो उन्होंने कैश से भरा थैला वहीं टेबल पर रखवा लिया और कैशियर कैश से भरा थैला गायब होने की बात कह रहे है. इसकी शिकायत बैंक मैनेजर से भी की गई और साथ ही पुलिस में एफआईआर दर्ज की है.
पुलिस ने एफआईआर दर्ज की
घटना के बाद एसपी देहात राजकुमार (Rajkumar) का कहना है कि बैंक मैनेजर की तरफ से फरीदपुर थाने पर 6 लाख रूपये की चोरी की एफआईआर दर्ज कराई गई है. पुलिस की 2 टीमें घटना के खुलासे के लिए लगाई गई है. जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा. बता दें कि व्यापारियों में इस घटना को लेकर रोष है और यही कारण है कि व्यापारी बैंक परिसर में ही धरना प्रदर्शन करने बैठ गए. जिसके बाद बैंक मैनेजर ने चोरी की एफआईआर दर्ज कराई.
ये भी पढ़ें:-
Noida News: नोएडा के कई बड़े स्कूलों की मान्यता खतरे में आई, शिक्षा विभाग लेने वाला है एक्शन