बरेली, एबीपी गंगा। बरेली क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता मिली है। क्राइम ब्रांच ने देर रात संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान बाइक सवार 50 हजार के इनामी बदमाश देवशरण को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका एक साथी भागने में कामयाब हो गया। बदमाश के पैर में गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


बता दें कि यूपी में यूपी में ताबड़तोड़ एनकाउंटर, हर दिन खाकी का कहर बदमाशों पर टूट रहा है। जब आधी रात को लोग चैन की नींद सो रहे थे, तो योगी की पुलिस सड़कों पर गस्त कर रही थी और बदमाशो की तलाश में लगी थी। ताकि हम और आप सुकून से सो सके। तभी बरेली शहर में आधी रात को गोलियों की तेज आवाज से इलाका दहल उठता है। दरअसल, उस वक्त पश्चिमी यूपी में आतंक का पर्याय बना 50 हजार का इनामी गैंगस्टर देवशरण बरेली की क्राइम ब्रांच के निशाने पर था।


क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम दे सकते है। जिसके बाद आधी रात को पूरे जिले की नाकेबंदी कर दी जाती है और फिर सुभाषनगर के सरदार नगर में एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध लोग पुलिस को दिखते है। पुलिस जब बाइक सवार को रोकती है, तो वो उनपर फायरिंग करते है। जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में क्राइम ब्रांच भी गोली चलाती है और गोली देवशरण के पैर में लगती है। जिससे उसकी बाइक गिर जाती है और देवशरण भी घायल होकर सड़क पर गिर जाता है, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर उसका दूसरा साथी भागने में कामयाब हो जाता है।


पुलिस अफसरों के मुताबिक, देवशरण पर लूट, डकैती के कई मुकदमे दर्ज है और उसपर 50 हजार का इनाम यूपी पुलिस ने रखा हुआ है। पुलिस के मुताबिक, बदमाश की पहचान 50000 के इनामी व गैंगस्टर और थाना फतेहगंज पश्चिमी लूट में वांछित देवशरण के रूप में हुई है। बदमाश देवशरण मुरादाबाद के मंगूपुरा थाना बिलारी का निवासी है। उसपर थाना फतेहगंज पश्चिमी व मीरगंज समेत अन्य जनपदों में लूट व डकैती के कई मुकदमें दर्ज है।


14 जुलाई, 2019 को जिला रामपुर के सिविल लाइन क्षेत्र में अभियुक्त देवशरण द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर एक लूट की घटना को अंजाम देना भी प्रकाश में आया है। पुलिस को काफी लंबे समय से इसकी तलाश थी। घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


पुलिस को बदमाश के पास से एक तमंचा, 315 बोर व 02 जिंदा कारतूस, 03 खोखा कारतूस 315 बोर तथा 01 सैंमसंग का मोबाइल बरामद हुआ। बदमाश के संबंध में थाना सुभाषनगर पर मुख्य अपराध संख्या-400/19 धारा-307 पुलिस मुठभेड़ व 401/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है।