बरेली में सीनियर अधिवक्ता के चैंबर में घुसकर फायरिंग, बाल-बाल बची जान, चार आरोपी गिरफ्तार
Bareilly Firing News: बरेली में आज एक सीनियर अधिवक्ता के चैंबर में फायरिंग की घटना से अफरा तफरी मच गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
Bareilly News Today: बरेली के एक सीनियर अधिवक्ता से किसी बात हुई कहानसुनी के बाद चैंबर में घुसकर क्लाइंट के बेट ने अपने साथियों के साथ मिलकर फायरिंग कर दी. इस घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. हालांकि फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ है. फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के वकीलों ने आरोपियों को घेर लिया.
दरअसल, सीनियर अधिवक्ता राजा राम सोलंकी के चैंबर में उनके एक क्लाइंट का बेटा अपने साथियों के साथ घुस गया. इस दौरान किसी बात हुई कहासुनी के बाद एक राउंड फायरिंग कर दी. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. आवाज सुनकर आसपास के वकीलों ने पांचों आरोपियों को घेर लिया, इस दौरान एक आरोपी भागने में सफल रहा.
चार आरोपी गिरफ्तार
मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. फायरिंग की आवाज से न्यायालय परिसर के आसपास अफरा तफरी मच गई. सूचना पर पुलिस टीम के आलाधिकरी भी मौके पर जमा हो गए. पीड़ित सीनियर अधिवक्ता राजाराम सोलंकी का चैंबर कचहरी से सिर्फ 300 मीटर की दूरी पर है. गनीमत यह रही की गोली किसी को नहीं लगी.
बताया जा रहा है कि आरोपी युवक की अधिवक्ता के बेटे से किसी बात को लेकर रंजिश थी. जिसकी वजह से उसने सीनियर अधिवक्ता गोली चलाई. गोली की आवाज सुनते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने एक आरोपी के पास से तमंचा भी बरामद किया है.
पुलिस ने क्या कहा?
घटना के बाद मौके पर अधिवक्ता जमा हो गए. काफी देर तक सड़क पर हंगामा चलता रहा. सूचना पाकर आलाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. इस संबंध में एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि कचहरी से 300 से 400 मीटर की दूरी पर रोड के किनारे अधिवक्ता का चैंबर है, जहां चार युवक चैंबर में घुस आए और अधिवक्ता पर एक राउंड फायरिंग कर दी.
एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि अभी तक जो सामने आया है, उसके मुताबिक अधिवक्ता के बेटे का उन युवकों से किसी पुरानी रंजिश को लेकर विवाद चल रहा है. जिसकी वजह से उन्होंने अधिवक्ता पर फायरिंग की. इसमें किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
(बरेली से भीम मनोहर की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Watch: गाजियाबाद के होटल में रोटी बनाते समय थूकने की वीडियो वायरल, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार