(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bareilly News: 'सड़कों पर उतरकर करेंगे प्रदर्शन', देवकीनंदन ठाकुर के बयान पर भड़के दरगाह आला हजरत के मौलाना
UP News: दरगाह आला हजरत के मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा कि देवकीनंदन ठाकुर एक धार्मिक व्यक्ति हैं, लेकिन उनकी भाषा और प्लान बिल्कुल गैर मजहबी है, यह उनको शोभा नहीं देता है.
Bareilly News: कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर के बयान पर बरेली (Bareilly) दरगाह आला हजरत के मौलाना शहाबुद्दीन ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि वह किसी एक मुसलमान का नाम बताएं जिसने उनसे कहा हो कि बच्चे पैदा ना करें. ऐसे ही क्यों हिंदुओं को भड़काया जा रहा है. मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा कि देवकीनंदन ठाकुर पूरे भारत में विवाद फैलाना चाहते हैं वो हिंदू-मुस्लिमों एक-दूसरे के सामने लाना चाहते है. उन्होंने ईदगाह मथुरा और काशी की जो बात कही है और सड़क पर उतरने की बात कह रहे हैं. उसका हम भी करारा जवाब देंगे.
मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा कि हम भी सड़कों पर उतरकर उनको यह संदेश देंगे, अब हम तमाशा नहीं देखेंगे. देवकीनंदन ठाकुर क्या सोचते हैं कि जो मुंह में आएगा वो बोलते रहेंगे और समाज को तोड़ते रहेंगे. देश को कमजोर करते रहेंगे और मुसलमानों को धमकी देते रहेंगे. अब यह चलने वाला नहीं है. वहीं मौलाना शहाबुद्दीन ने आगे कहा कि देवकीनंदन ठाकुर एक धार्मिक व्यक्ति हैं, लेकिन उनकी भाषा और प्लान गैर मजहबी है, यह उनको शोभा नहीं देता है.
'ऐसा बयान देवकीनंदन ठाकुर को शोभा नहीं देता'
मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा कि उन्होंने हिंदू भाइयों को जो मशवरा दिया है कि वह ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करें. बच्चें पैदा करना या ना करना आदमी की अपनी मंशा है. इस पर जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाना सरकार का काम है. कोई किसी को बच्चा पैदा करने से नहीं रोकता. ना हिंदू मुसलमान को और ना ही मुसलमान हिंदू को कि तुम बच्चे मत पैदा करो. यह कंपटीशन की जो बात कर रहे हैं उनके इस बयान पर मुझे हैरत होती है. मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा कि देवकीनंदन ठाकुर एक धार्मिक व्यक्ति हैं. मगर उनकी जो भाषा है और उनका प्लान है, वह गैर मजहबी है यह उनको शोभा नहीं देता है.
यह भी पढ़ें:-