UP News: बरेली (Bareilly) में किसानों की सहकारी संस्था इफको आंवला यूनिट (IFFCO Aonla Unit) में आठ महीने से धरना दे रहे किसानों में से एक किसान की मौत हो गई. धरने में हुई किसान की मौत से किसानों में जबरदस्त आक्रोश है. किसानों ने सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन किया. जिसके बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम (SDM) और सीओ (CO) के समझाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया.


मामला भमोरा थाना क्षेत्र स्थित किसानों की सहकारी संस्था इफको आंवला यूनिट का है. जहां पर पिछले आठ महीने से किसान अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं. शनिवार की सुबह धरने पर बैठे एक किसान की अचानक तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद फौरन किसान को अस्पताल भिजवाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक किसान के बेटे का आरोप है कि इफको ने उनकी 22 बीघा जमीन ले ली लेकिन नौकरी नहीं दी.


क्या है मामला?
दरअसल, आंवला भमोरा रोड पर स्थित इफको पर भारतीय किसान यूनियन की ओर से करीब आठ माह से धरना प्रदर्शन चल रहा है. संगठन इफको प्रबंधन से भूदाताओं को रोजगार देने समेत विभिन्न मांगे कर रहा है. एसडीएम आंवला नहने राम ने इफको अधिकारियों और संगठन के पदाधिकारियों के बीच कई बार बैठक कर वार्ता कराई. लेकिन दोनों पक्षों के बीच सहमति नहीं बन सकी. 


शनिवार को धरना स्थल पर भमोरा के गांव नौगवां निवासी 60 वर्षीय जयसिंह की अचानक हालत बिगड गयी. मौजूद किसान उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले गये. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं किसान ओम शंकर सक्सेना का कहना है कि इफको ने 2200 से अधिक किसानों की जमीन ली. लेकिन नौकरी केवल 200 किसानों को दी गई. इफको से हम लोग लगातार नौकरी देने की मांग कर रहे हैं.


Ghazipur News: ओम प्रकाश राजभर और अखिलेश यादव के बीच विवाद पर पहली बार बोले अफजाल अंसारी, ये दिया जवाब


क्या बोले एसडीएम?
सूचना पर एसडीएम आंवला नहने राम, सीओ चमनसिंह चावडा, भमोरा थाना प्रभारी ट्रेनी सीओ डा. दीपशिखा भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे. जिसके बाद किसानों को समझा बुझाकर शांत किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं किसान संगठन के प्रदेश महासचिव शिशुपाल सिंह ने इफको प्रबंधन पर हठधर्मिता का आरोप लगाया. इसके अलावा मृतक किसान के आश्रित को नौकरी और सरकार से मुवावजा देने की मांग की है.


वही इस मामले में किसान के शव का पोस्टमार्टम करवाने पहुंचे एसडीएम आंवला नहने राम मीडिया के सवालों से बचते नजर आए. उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देना जरूरी नहीं समझा. बस इतना कहा की एक किसान की मौत हुई है, उनका पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है.


ये भी पढ़ें-


PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना के लाभार्थी आज ही करा लें E-KYC, नहीं तो फंस सकती है अगली किस्त