Bareilly: अल्पसंख्यक मंत्री धर्मपाल सिंह से मिला आला हजरत दरगाह का प्रतिनिधि मंडल, इन मुद्दों पर हुई बात
Bareilly News: अल्पसंख्यक, हज और वक्फ मंत्री धर्मपाल सिंह से आज आला हजरत दरगाह का प्रतिनिधि मंडल मिला. प्रतिनिधि मंडल में दरगाह के प्रचारक और प्रवक्ता मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी मौजूद थे.
UP News: अल्पसंख्यक, हज और वक्फ मंत्री धर्मपाल सिंह से आज आला हजरत दरगाह का प्रतिनिधिमंडल मिला. प्रतिनिधि मंडल में दरगाह के प्रचारक और प्रवक्ता मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी ने वक्फ की जमीनों पर कब्जे, मदरसों और मुसलमानों के अच्छे दिनों के बारे में मंत्री जी से चर्चा की. सर्किट हाउस में कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने उनकी समस्याओं को सुना और जल्द दुरुस्त करने की बात कही. वही इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आधुनिकता के दौर में प्रदेश के मदरसों में बेहतर शिक्षा व्यवस्था हो इसके लिए काम किया जाएगा.
डेढ़ रुपये किलो की दर से खरीदे जाएगें गोबर
मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि प्रदेश में इस समय सभी मदरसों की जांच प्रक्रिया चल रही है जो 15 मई तक मुझे रिपोर्ट सौंपेगी. साथ ही वक्फ संपत्तियों के कब्जे की रिपोर्ट भी मई में मिल जाएगी. जिसके बाद सरकार अपना काम करेगी. वहीं उन्होंने कहा कि गुजरात में दुग्ध उत्पादन अच्छे पैटर्न पर चल रहा है प्रदेश में पराग डेयरी को अमूल पैटर्न पर चलने पर विचार किया जाएगा. इसके अलावा एक कंपनी के साथ डील हुई है जिसमें कंपनी गोबर को डेढ़ रुपये किलो की दर से खरीद करेगी. जिससे सीएनजी गैस बनेगी. इसकी शुरुआत बरेली से एक महीने में शुरू हो जायेगी. वहीं दरगाह से जुड़े मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी ने बताया कि उन्होंने अपनी बात मंत्री के समक्ष रखी है जल्द ही इस पर विचार होगा. हमारा सरकार के साथ पूरा सहयोग रहेगा.
UP: CM योगी ने किया ई-पेंशन पोर्टल का शुभारंभ, साढ़े 11 लाख लोग होंगे लाभांवित
मदरसों में कम्प्यूटर शिक्षा की मांग
रज़वी ने कहा कि अल्पसंख्यक मंत्री जनाव धर्मपाल से मुलाकात हुई है, उनको एक मेमोरेन्डम दिया है, इस मेमोरेन्डम के माध्यम से हमने कहा है कि मदरसों की तरक्की और उनके डेवलपमेंट के लिए गर्वनमेंट जो स्कीमें लागू करना चाहती है या फिर प्लानिंग है तो उसमें पूरा सहयोग करने के लिए तैयार हैं. मदरसों में अरबी फारसी उर्दू पढ़ाई जाती है, तो उसी के साथ साथ में हिंदी, अंग्रेजी, साइंस और कंप्यूटर की शिक्षा भी दी जाए, इनके अलावा ऐसी भी एज्यूकेशन दी जाए जो रोजी रोजगार से जोड़ती हो ताकि नई नस्ल जो है उसकी तरक्की में मदरसा एज्यूकेशन की तालीम एक कारगर साबित हो ये हमने मंत्री जी से बात कही है. मंत्री जी कहा है कि आपके सहयोग से हम लोग उत्तर प्रदेश में मदरसा डेवलपमेंट का काम करेंगे, हमें उम्मीद है कि मंत्री जी के जरिए हुकूमत हमारे मदरसों के डेवलपमेंट पर ध्यान देगी.
लाउडस्पीकर इस्लाम का हिस्सा नहीं है
वहीं मंत्री ने लाउडस्पीकर मामले को लेकर कहा कि मैं एक तो ये स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि लाउडस्पीकर इस्लाम का हिस्सा नहीं है, और योगी हुकूमत की तरफ से एडीजी, डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट, एसएसपी ने मीटिंग भी ली थी मैं भी इस मीटिंग में था, सीएम ने कहा था कि धर्मगुरुओं से सहानुभूति इमाफुतफीम के साथ इस मसले का हल किया जाए, जब हमने लोगों को समझाया कि लाउडस्पीकर इस्लाम का हिस्सा नहीं है तो लोगों ने खुद लाउडस्पीकर उतार लिया.
यह भी पढ़ें-