UP Assembly Election 2022: बरेली में दूसरे चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है. पहले गृह मंत्री अमित शाह ने बरेली में रोड शो किया. एक दिन पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने डोर टू डोर जनसंपर्क किया और आज डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बरेली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. सपा, बसपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. जयंत और अखिलेश की दोस्ती पर कहा कि ये दोस्ती 10 मार्च के बाद कहीं दुश्मनी में ना बदल जाए.
अखिलेश बौखलाए हुए हैं-मौर्य
बरेली के सिविल लाइंस स्थित बीजेपी कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. दरअसल अखिलेश यादव ने आज एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि बीजेपी ने अब तक 99 अपराधियों को टिकट दिया है. बीजेपी शतक से केवल एक नंबर दूर है. जिस पर केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव को निशाने पर लेते हुए कहा कि अखिलेश यादव बहुत बौखलाए और घबराए हुए हैं.
सपा की साइकिल पंचर-मौर्य
डिप्टी सीएम ने कहा, "अखिलेश को मालूम है कि चुनाव के अंदर जो सपने देख रहे थे वे चकनाचूर हो गए हैं. जनता जानती है कि अपराधियों के गिरोह, दंगाइयों के गिरोह, हत्यारों के गिरोह, भ्रष्टाचारियों के गिरोह के सिवा समाजवादी पार्टी के पास कुछ बचा ही नहीं है. उनकी सूची देख करके स्पष्ट लगता है गुंडई के बल पर वह वोट लेना चाहते हैं. लेकिन जनता ने समाजवादी पार्टी की साइकिल पंचर कर दी. उनके गठबंधन के लोगों को जनता ने नकार दिया है. बहुजन समाज पार्टी का कहीं कोई अता पता नहीं है. लोग समझते हैं कि वोट बर्बाद नहीं करना है. कमल का फूल ही खुशहाली का प्रतीक है गरीबी से मुक्ति का प्रतीक है."
कांग्रेस के पास फोटो खिंचाने कि सिवा कुछ नहीं
गांधी जी की पुण्यतिथि पर राहुल गांधी ने कहा है कि हिन्दुत्ववादी ने गांधी जी को गोली मारी थी, इस सवाल पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "राहुल गांधी विदेश से आ गए. क्या मुझे पता नहीं है. राहुल गांधी और अखिलेश यादव का आपस मे इंटरनल रिश्ता है. उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के पास फोटो खिंचाने वालों के सिवा कुछ नहीं बचा है."
सांपनाथ, नागनाथ, नेयोलानाथ एक हुए
डिप्टी सीएम ने सपा, बसपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, "सांपनाथ, नागनाथ, नेयोलानाथ 2019 में सब एक हो गए. सपा बसपा कांग्रेस तो भी बीजेपी को नहीं रोक पाए. ये सब चुनावी बरसाती लोग हैं." पेगासस डील मामले में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि देश की सर्वोच्च अदालत में मामला चल रहा है.
ये भी पढ़ें:
UP Election 2022: गोरखपुर-बस्ती मंडल में कटे बीजेपी के इन नौ विधायकों के टिकट, क्या रही इसकी वजह?