UP: सपा विधायक शहजिल इस्लाम की बढ़ी मुश्किलें, पेट्रोल पंप के बाद अब ईंट भट्ठे पर चलेगा बुलडोजर, नोटिस जारी
सपा के भोजीपुरा विधायक शहजिल इस्लाम के पेट्रोल पंप के बाद अब ईंट भट्ठे पर बाबा का बुलडोजर गरजेगा. बरेली विकास प्राधिकरण ने शहजिल इस्लाम के ईंट भट्ठे के ध्वस्तीकरण का नोटिस जारी कर दिया है.
UP News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के भोजीपुरा (Bhoji Pura) विधायक शहजिल इस्लाम (Shazil Islam) के पेट्रोल पंप के बाद अब ईंट भट्ठे पर बाबा का बुलडोजर (Bulldozer) गरजेगा. बरेली विकास प्राधिकरण (Bareilly Development Authority) ने शहजिल इस्लाम के ईंट भट्ठे के ध्वस्तीकरण का नोटिस जारी कर दिया है. साथ ही उनके फार्म हाउस और 25 दुकानों के बाजार को भी नोटिस जारी किया गया है.
सीएम के खिलाफ दिया था विवादित बयान
पुरानी कहावत है कि बड़ा निवाला खा लेना चाहिए लेकिन बड़ी बात नहीं बोलनी चाहिए. शायद सपा विधायक पर ये बात पूरी तरह से सटीक बैठती है. सपा विधायक ने कुछ दिन पहले योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा था कि अगर सपा के खिलाफ कोई बोल निकलते हैं वो उनका जवाब गोलियों से देंगे. लेकिन सपा विधायक शहजिल इस्लाम के पेट्रोल पंप पर बाबा का बुलडोजर चला. बरेली विकास प्राधिकरण के मुताबिक शहजिल इस्लाम का पेट्रोल पंप सरकारी जमीन पर बना था.
क्या है मामला
शहजिल इस्लाम की मुसीबत यहीं खत्म नहीं हुई हैं. बरेली विकास प्राधिकरण ने शहजिल इस्लाम के रामपुर रोड स्थित ईंट भट्ठे के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं. प्राधिकरण के मुताबिक इसके अलावा उनके फार्म हाउस और उनके द्वारा निर्माण की 25 दुकानों के खिलाफ भी नोटिस जारी किया है. प्राधिकरण ने विधायक शहजिल इस्लाम से जरूरी कागजात दिखाने की बात कही है. अगर नक्शा पास नहीं हुआ तो उनके खिलाफ भी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी.
कब कब रहे हैं विधायक
शहजिल इस्लाम पहली बार 2002 में विधायक बने. उस वक्त उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. दूसरी बार 2007 में सपा से चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की. 2012 में सपा ने उन्हें फिर से टिकट दिया और शहजिल ने जीत दर्ज की. 2017 में शहजिल को मोदी मैजिक की वजह से हार का सामना करना पड़ा और बीजेपी के बहोरन लाल मौर्य ने उन्हें हरा कर जीत दर्ज की. लेकिन 2022 के चुनाव में शहजिल इस्लाम एक बार फिर से सपा से चुनाव लड़े और जीत दर्ज की.
ये भी पढ़ें-
UP MLC Election Result 2022: एमएलसी चुनाव में BJP की बड़ी जीत पर योगी आदित्यनाथ की पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?